स्वास्थ्य

सेमफोर्ड स्कूल बसही मेें 244 लोगों का टीकाकरण

मिर्जापुर। 
सेमफोर्ड स्कूल सदैव से सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रमों में न केवल बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है, बल्कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन अपने प्रांगण में शभी करवाता है और भारत सरकार द्वारा आयोजित शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे जनता की भलाई के कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
इसी कड़ी में सोमवार को सेमफोर्ड स्कूल बसही कैंपस में कोविड-19 निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
 मुख्य अतिथि श्रीमति अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी भारतीय जनता पार्टी का भव्य स्वागत तथा अभिनंदन विद्यालय के प्रबंधक विवेक बरनवाल ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम के द्वारा किया। राम आसरे सरोज पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला कार्यसमिति सदस्य, श्वेता मेहरोत्रा खत्री मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सेमफोर्ड स्कूल, अमित श्रीनेत ने भी मंत्री का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से अभिनंदन किया।
विद्यालय के प्रबंधक विवेक बरनवाल ने प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी को जगत जननी मां विंध्यवासिनी का छायाचित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया।अपने ओजस्वी भाषण में मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को कोविड टीकाकरण की महत्ता बताई एवं सभी से अनुरोध किया कि वे अपने क्षेत्र में सभी को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें।उन्होंने टीकाकरण को लेकर प्रदेश भाजपा सरकार  की भूरी -भूरी प्रशंसा की एवं सभी को  अफवाहों से बचने की सलाह दी।
मंत्री अनामिका चौधरी ने स्कूल के प्रबंधक विवेक बरनवाल एवं विद्यालय के कर्मचारियों की प्रशंसा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। शिविर का उद्देश्य विद्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं मीरजापुर के निवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक करने एवं उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण किया। कुल 214 लोगों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम संस्था के प्रबंधक विवेक बरनवाल एवं श्रीमती शिप्रा बरनवाल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्वेता मेहरोत्रा खत्री (कार्यक्रम प्रभारी), प्रधानाचार्य डॉ राकेश दुबे (कार्यक्रम व्यस्थापक), सौरभ सेठ खत्री(कार्यक्रम सहप्रभारी) धीरज केशरवानी(कार्यक्रम सहप्रभारी) सन्तोष मौर्या एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!