0 काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर अमर शहीदो की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर दी गयी श्रद्धांजलि
मीरजापुर।
आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव जनपद के शहीद उद्यान पार्क में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पी0ए0सी0 के बैण्ड टीम के द्वारा राष्ट्रधुन बजाकर शहीदो को याद किया गया। कार्यक्रम में लोक गायिका उषा गुप्ता एवं लोकगयाक शिवलाल गुप्ता के द्वारा देश भक्ति गीत व मीरजापुरी कजरी सुनाकर लोगो को भाव विभोर किया।
कार्यक्रम में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर के भरतद्वाज, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल, विधायक छानबे राहुल प्रकाश के प्रतिनिधि सचिन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद ओम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री ओम प्रकाश उपाध्याय, कोर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन सजय सिंह के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारियो के द्वारा शहीद उद्यान नार घाट में स्थापित शहीदो की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग के द्वारा लखनऊ में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को एल0ई0डी0 प्रचार वाहन के द्वारा सजीव प्रसारण कर उपस्थित लोगो को दिखाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक नगर ने काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में जिक्र करते हुये अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र लाहिड़ी, रोशन सिंह एवं अशफाक उल्ला खां को याद किया तथा बताया कि अग्रेजो से भारत गुलामी को आजाद करने के लिये इन वीर सपूतो के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होने कहा कि भारत देश को आजाद कराने में मीरजापुर के भी अमर शहीदो का भी योगदान रहा हैं। उन्होनें केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो/शहीदो को याद करने के लिये आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किये जाने पर प्रसंन्ता व्यक्त की। इस आयोजन से आने वाली पीढ़ी के लोगो को आजादी के लिये शहीद हुये वीर सपूतो के बारे में जानने का अवसर प्रदान होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि काकोरी कांड को स्वतंत्रता संग्रा सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल की अगुवाई में दिये गये अंजाम में लूटे गये खजाने से आजादी की लड़ाई के लिये उपयोग में लिया गया था। उन्होने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जाति, धर्म, भेदभाव से ऊपर उठकर देश की आजादी को आजाद कराने के लिये अपना सबकुछ बलिदान कर दिया था। उनके वीरगाथाओ को आने वाली पीढि़यो को बताने की आवश्यकता हैं। हम सब जो जिस पद पर भी हैं पूरे ईमानदारी, निष्ठा व पारदर्शी के साथ कार्य करते हुये देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाये यही शहीदो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने भी अपने सम्बोधन में शहीदो के वीरगाथो के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने किया।