सभी योजनाओ में पुरानी पेंडेसी को जल्द ही निस्तारण करें: जिलाधिकारी
मीरजापुर।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शासन की विकास योजनाओ के प्रगति समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करते हुये सत्र 2021-22 के आवासो की द्वितीय किश्त प्रदान करने पर बल दिया।
उन्होने कहा कि कार्ययोजना के अनुसार मनरेगा में कार्यो को सुनिश्चित करते हुये पूर्ण करें। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण अजिविका मिशन, अन्त्योदय योजना, सामूहिक विवाह, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, गोवंश आदि अनेक योजनाओ को सत्यापन कराते हुये पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा सभी योजनाओ में पुरानी पेंडेंसी को जल्द ही क्लीयर कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 एवं आर0टी0आई0 मामलो के निस्तारण के सम्बन्ध वीडियो को निर्देश दिया कि आपके पास जो भी डाक्यूमेंट हार्ड कापी, साफ्ट कापी, पेन ड्राईव आदि जिस रूप में हो उसको उसी रूप में उपलब्ध करा दिया जाये। वृद्धावस्था पेंशन हेतु ए0डी0ओ समाज कल्याण द्वारा सत्यापन कराने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी बी0डी0ओ0 को निर्देश दिया कि ग्रामीणो की शिकायतो व समस्याओ तथा योजनाओ के सत्यापन एवं जॉच सेक्रेटरी/सचिव द्वारा जमीनी स्तर पर कराया जायें तथा उन पर बी0डी0ओ0 द्वारा सर्तकता एवं निगरानी रखी जायें।
उन्होने बाढ़ के दृष्टिगत सभी बी0डी0ओ0 को उपजिलाधिकारी के समन्वय एवं सहयोग के साथ राहत कार्य करने को कहा। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, नवागत परियोजना प्रबन्धक डी0आर0डी0ए0 निदेशक अनिल मिश्रा, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 मो0 नफीस एवं सभी बी0डी0ओ0 उपस्थित रहें।