मीरजापुर।
गंगा जलस्तर में भारी वृद्धि के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार विन्ध्यधाम पहुंच कर पक्काघाट निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्नानार्थियों की सुरक्षा कारणों को लेकर उन्होंने घाट पर स्नान पर पूर्णरूप से पाबन्दी लगाने का निर्देश जारी किया। इतना ही नही मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों को स्वयं घाट से दूर हटाने का काम किया।
थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि कुछ मीटर दूरी से ही अवरोधक (वैरीकेटिग) लगाकर स्नानार्थियों को रोकें। एक भी दुर्घटना नही घटनी चाहिए। घाट के किनारों पर दुकान लगाकर बैठे लोगों को भी तुरन्त स्थान खाली करने को कहा, जिसपर दुकानदारों ने भी समझदारी का परिचय देते हुए फौरन स्थान से अपने सामानों को हटाना प्रारम्भ कर दिया।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व कुछ अन्य लोग भी मौजूद रहे।