जन सरोकार

मंडलायुक्त ने बटवाया राहत सामग्री लंच पैकेट लाइ मोमबत्ती

मीरजापुर। 
सीखड़ विकास खंड के ईश्वरपट्टी गांव में मंडलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मिल कर समस्याओं को सुना तथा राहत सामग्री लंच पैकेट लाइ मोमबत्ती आदि बटवाया।
मंण्डलायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान मोईद्दीनपुर बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर बाढ़ प्रभावितो को 300 लंच पैकेट का भी वितरण किया। ग्राम प्रधान से बात कर जानकारी लिए प्रधान ने छाया के लिए त्रिपाल की मांग किया जिसपर मंडलायुक्त ने उपजिलाधिकारी चुनार रोशनी यादव को त्रिपाल मंगाकर देने का आदेश दिए।
उन्होंने बाढ़ का  पानी  हटने के बाद बीमारियां पैदा होने की आशंका व्यक्त करते हुए  डाक्टरों की टीम दवा आदि के साथ तैयार किया गया पशुओं जानवरो के बीमारी को देखते हुए पशुचिकित्सा अधिकारी सीखड़ को आदेशित किया गया है इस दौरान तहसीलदार चुनार अरुण कुमार गिरी, सी ओ चुनार, कोतवाल गोपाल जी गुप्ता, कानूनगो अनुराग यादव, लेखपाल अमित आदि राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!