० स्वयं सहायता समूह के विकास के लिये प्रतिबद्ध -जिलाधिकारी
प्रधानमंत्री का देशवासियो से अपील-एक साल में अवश्य 75 घण्टे स्वच्छता, जल संरक्षण, समाज सेवा समूह, पर्यावरण, जागरूकता, में योगदान अवश्य दीजियें
0 प्रधानमंत्री ने रक्षाबन्धन के पहले ही 04 लाख 07 हजार स्वयं सहायता समूहो की 08 करोड़ बहनो को 1625 करोड़ राशि का दिया उपहार
मीरजापुर। कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 सभागार में आत्मनिर्भर नारी शक्ति से सवांद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वयं सहायता समूहो की सदस्यो के साथ वर्चुअल/आनलाइन मोड के माध्यम से संवाद किया गया।
उक्त कार्यक्रम में एन0आई0सी0 मीरजापुर में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा मीरजापुर की 9 महिलाओ को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं फिनो पेंमेंट्स बैंक के सौजन्य से सुनीता देवी, रेखा, देवी कुमारी, धनसीरा, सुनीता सिंह, माया, कंचन, सविता, सुनीता सहित 09 बैंक सखियो को एकीकृत बैंकिंग उपकरण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एवं स्वागत कैबिनेट मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज गिरीराज सिंह ने किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सफल यात्रा का एक लघु फिल्म दिखाई गई। इसी क्रम में दो पुस्तको-कम्पेंडियम आफ 75 इंसपाईरेशनल सक्सेज स्टोरी बाई एस0एच0जी0 वोमेन तथा हैण्डबुक फार युनिर्वसलाईजेशन आफ फार्म लिबलीहुड्स अण्डर डे-एन0आर0एल0एम0 का विमोचन किया गया।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग कैबिनेट मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगो के विकास पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री जी ने मध्य प्रदेश अनुपपुर जिला निवासी कृषि/पशु सखी श्रीमती चम्पा सिंह से जैविक कृषि एवं कृषि आधारित उद्योग, उत्तर प्रदेश झांसी की बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी की श्रीमती उषा कान्ती पाल से सहकारी दुग्ध संगठन, उत्तराखण्ड ऊधम सिंह निवासी बेकरी गर्ल्स सेंटर की संचालिका श्रीमती चन्द्रमणि दास से बेकरी खाद्य प्रसंस्करण, तमिलनाडु के डिन्डीगुल निवासी श्रीमती जयंती से प्लास्टिक पुर्नउपयोग, मणिपुर के चूराचाँदपुर निवासी निंगथाऊजैम ज्वायसी देवी से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का प्रशिक्षण लाभ सहित अनेक बिन्दुओ पर विस्तार से संवाद स्थापित किया।
आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुये प्रधानंत्री जी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब नारी सशक्त होती है तब पारिवार ही नही अपितु देश और समाज भी सशक्त होता हैं। वीडिया कांफ्रेसिंग से जुड़ी सभी महिलाओ को कहा कि आप सभी लोग महिलाओ की प्रेरणा हैं। जब किसी संकल्प में जनता की शक्ति जुड़ जाती हैं तब प्रगति अवश्य होती है हमे अपने संशाधनो का उत्तम प्रयोग करना चाहियें। पर्यावरण एवं प्रगति को एक साथ लेकर कैसा चला जा सकता है यह हमारे समूह की बहनो से पूछिये जिन्होने करके दिखाया।
आज सड़क निर्माण में प्लास्टिक कचड़ो का प्रयोग कर प्रदूषण को कम कर रहें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभो द्वारा आज मणिपुर खेलकूद का मुकुटमणि बन चुका हैं।
प्रधानमंत्री जी ने रक्षाबन्धन के पहले ही 04 लाख 07 हजार स्वयं सहायता समूहो की 08 करोड़ बहनो को 1625 करोड़ राशि प्रधानमंत्री एवं राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल मिशन के तहत प्रदान किया। उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर भारत स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ से ही सशक्त होगा। 08 करोड़ बहनो का कार्य नारी आन्दोलन का परिचायक हैं। प्रधानमंत्री ने कृषि एवं कृषि आधारित लघु उद्योग, मधुक्खी पालन, हर्बल उद्योग, पशुपालन, जूट उद्योग, खिलौना उद्योग के विकास पर बल दिया। आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री ने देशवासियो से अपील किया कि एक साल में अर्थात 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2202 तक सिर्फ 75 घण्टे स्वच्छता, जल संरक्षण, समाज सेवा समूह, जागरूकता, पर्यावरण में अपना योगदान अवश्य दीजियें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन स्वयं सहायता समूहो के कार्ययोजना एवं विकास के लिये सदैव प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त (स्वतः रोजगार) नसीम, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार, फिनो पेंमेट बैंक के प्रबन्धक एवं सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रही।