मिर्जापुर।
शुक्रवार को ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने कैंप कार्यालय ग्राम- गोल्हनपुर विकास खंड- राजगढ़ विधान सभा- मड़िहान मे जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर ग्राम- लहौरा विकास खंड- राजगढ़ के शीला देवी एवं सरिता देवी ने कहाकि बाणसागर के नहर टूट जाने से उनका घर, अनाज एवं बर्तन सब बह गया, जिससे हम गरीबों को खाने पीने की व्यवस्था की जाए।
जिस पर मंत्री ने तहसीलदार चुनार एवं खंड विकास अधिकारी राजगढ़ को निर्देशित किया कि मौके की जांच कर उनको जरूरी सहायता तत्काल पहुंचाएं। इस अवसर पर शंभू नाथ सिंह, दिनेश पाल, राम प्यारे पाल, तेज बहादुर सिंह, बंशधारी सिंह, जंग बहादुर सिंह, जुगनू बेलवंशी, चंद्रमोहन सिंह, पूर्व बुथ अध्यक्ष राजेश सिंह, पंडित, विनोद गौड़, निजामुद्दीन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
अपराधी शीघ्र जेल के अंदर होंगे और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा: रमाशंकर सिंह पटेल
मिर्जापुर।
शुक्रवार को ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन रमाशंकर सिंह पटेल ने आज ग्राम- लहौरा विकास खंड- राजगढ़ विधान सभा- मड़िहान में विगत महीने मूलचंद पाल जो सिंचाई विभाग में ड्राइवर पद पद पर कार्यरत थे को अज्ञात बदमाशों ने मिर्जापुर मे गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज तक बदमाश पकड़े नहीं गए।
जिस पर राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से वार्ता किया और बताया कि बहुत जल्द से जल्द अपराधी जेल के अंदर होंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। मंत्री जी उक्त परिवार में पहुंचकर उनको ढाढस दिलाया और कहा कि माननीय योगी जी के सरकार में निश्चित रूप से अपराधी पकड़ कर जेल जाएंगे। इस अवसर पर फूलचंद पाल, स्वारथ पाल, बच्चे लाल पाल, राम किशुनपाल, गणेश पाल, दिनेश पाल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।