० महिला जिला चिकित्सालय में प्लांट से जल्द ही उत्पादित होगा आक्सीजन गैस
मीरजापुर।
जिला महिला चिकित्सालय में आक्सीजन गैस प्लांट की स्थापना हेतु स्थल चयन एवं निर्माण कार्य का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड से निर्माणाधीन इस आक्सीजन प्लांट की क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट है जिससे लगभग 80 से 90 मरीज बेडो को आक्सीजन की सुविधा प्राप्त होगी।
गैस प्लांट स्थापना हेतु सिविल एवं विद्युत कार्य प्रारम्भ हो गया हैं। जिले का सबसे अधिक उत्पादन क्षमता का यह प्लांट जल्द ही क्रियाशील हो जायेगा। आक्सीजन प्लांट के निर्माण हेतु सभी उपकरण यथा बड़े टैंक, मशीने, केबल आदि आ गयी हैं।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय चिकित्सालय डॉ अलोक जी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार उपस्थित रहें।