चुनार।
नगर स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी की दर्जनों महिलाओं ने आवास में लगे विजली कनेक्शन को काटे जाने के विरोध में गुरुवार को तहसील पहुंच कर प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित पत्रक तहसीलदार अरुण कुमार गिरि को सौंपा।
तहसील पहुंची महिलाओं ने बताया कि वुद्धवार दोपहर में विजली विभाग के कर्मचारियों ने कालोनी में लगे घरेलू विजली कनेक्शन को काट कर केविल उठा ले गये। कनेक्शन काट दिए जाने से कालोनी के लोग अंधेरे में रहने के के साथ ही पेयजल की समस्या से भी जुझने के लिए मजबूर हो गए हैं।
ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि काटें गये विजली कनेक्शन को तत्काल जुड़वा या जाय ताकि पेयजलापूर्ति के साथ साथ उमसभरी गर्मी से निजात मिल सके। इस दौरान ममता, माला, मंजू, सोनी, चांदनी, रंजू, किरन, गायत्री, रेहाना, आरती, सपना, रेखा, राधिका, ममता, मीरा, रानी, रुकमीना, तारा देवी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।
हर आधे घंटे बाद पांच से दस मिनट की मिल रही विजली आपूर्ति
हर आधे घंटे बाद पांच मिनट के लिए किए जा रहे विजली आपूर्ति से उपभोक्ता बेहाल है। ऊर्जा राज्यमंत्री का गृह जनपद होने के बाद भी अवर अभियंता के लापरवाहीपूर्ण रवैया से नगर में शाम होते ही दस बजे रात्री तक हर आधे घंटे बाद पांच से दस मिनट की विजली आपूर्ति से उपभोक्ता आजीज आ चुके हैं अवर अभियंता चंद्रप्रकाश मेहता व अधिशासी अभियंता विपिन सिंह पटेल को नगर में न रहने के चलते प्राइवेट/संविदा के रुप में कार्यरत कर्मचारी निरंकुश होकर कार्य करते हैं। परिणामस्वरूप अघोषित विजली कटौती का दंश उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है समय रहते विजली विभाग के सक्षम अधिकारी नहीं चेते तो परिणाम गंभीर हो सकता है। इस संदर्भ में अवर अभियंता से वार्ता के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने के चलते अघोषित विजली कटौती के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी।