मिर्जापुर।
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कश्यप ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुल 16 जिला अध्यक्षों का घोषणा किया। जिसमें मिर्जापुर के भाजपा नेता राम कुमार विश्वकर्मा को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का जिला अध्यक्ष घोषित किया है।
राम कुमार विश्वकर्मा ने लगभग दो दशक पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनैतिक जीवन का शुरूआत किया था और लगातार पार्टी के विभिन्न कार्य दायित्व का निर्वहन करते हुए काफी समय तक पूर्व एवं वर्तमान सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के लिए राजनैतिक रुप से सक्रिय रहे और मीडिया व्यवस्था की जिममेदारी देखते रहे।
बता दें कि पिछड़ा वर्ग में अच्छी खासी पहचान और छवि रखने वाले श्री विश्वकर्मा के जिलाध्यक्ष बनने से भाजपाजनो में खुशी की लहर है। मनोनयन पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, रविशंकर साहू, विंध्यभूषण एवं द्वितीय मालवीय व जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, भाजपा नेता सोहन लाल श्रीमाली, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, भाजपा नेता नीतिन विश्वकर्मा, उदय गुप्ता, रवींद्र जायसवाल, रवि गुप्ता आदि शामिल हैं।