0 मीरजापुरकी जनता का सदैव ऋणी रहूँगी जिन्होने अपना आर्शीवाद देकर मुझे लोकतंत्र के सबसे बड़े मन्दिर में कार्य करने का मौका दिया
0 जनपदवासियोको जल्द ही मिलेगा सैनिक स्कूल एवं 50 बेड का आयुष अस्पताल
रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफार्म से विकास की नई गाथा – वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वस्थ रहने हेतु कोविड टीकाकरण अनिवार्य
मीरजापुर।
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जन आर्शीवाद यात्रा के क्रम में लांयस स्कूल लाल डिग्गी में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि 130 करोड़ भारतियो को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनका स्वस्थ रहना जरूरी है जिसके लिये सभी को टीकाकरण अनिवार्य रूप से गवाना चाहिये। संगमोहाल प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का अवलोकन करते हुये उन्होने कहा कि भारत दुनिया का सबसे टीकाकरण अभियान चला रहा हैं। आजादी के अमृत महोत्सव की बेला पर उन्होने अपनी यात्रा क्रम में सरदार बल्लभ भाई पटेल, अटल बिहारी बाजपेयी, लाल बहादुर शास्त्री आदि जन नायको नमन एवं माल्यार्पण करते हुये कहा कि महापुरूषो का जीवन दर्शन उनकी शिक्षायें हम सभी को प्रेरित एवं मार्गदर्शित करती हैं।
उन्होने मोदी और योगी के रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफार्म की सराहना करते हुये इसे भारत के विकास में एक अचूक मंत्र बताया उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार आधारभूत संरचना घरेलू एवं अन्तराट्रीय एयरपोर्ट, मेडिकल, इंजीनियरिंग, पालीटेक्निक कालेज की स्थापना कर दूरदर्शी निवेश पर बल दे रही हैं। मीरजापुर के विकास में मेडिकल कालेज, केन्द्रीय स्कूल की स्थापना, नेशनल हाइवें बाईपास के साथ-साथ अब सैनिक स्कूल एवं 50 बेड का आयुष अस्पताल की स्थापना कराने का प्रस्ताव कार्य अन्तिम चरण पर हैं। जल्द ही इन दोनो संस्थाओ के निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। मैं मीरजापुर के जनता का सदैव ऋणी रहूँगी जिन्होने अपना आर्शीवाद देकर मुझे लोकतंत्र के सबसे बड़े मन्दिर संसद में कार्य करने का मौका दिया। मीरजापुर वासी मेरे दिल बसते हैं और मैं मीरजापुर की विकास यात्रा में कभी विराम नही लगने दूंगी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की नई पहल ’’डिस्ट्रिक एस एक्सपोर्ट हब’’ के अन्तर्गत हर जनपद की निर्यात की जा सकने वाली परम्परागत उद्योग को चिन्हित कर उन्हें विकास यात्रा में ऊचाई पर पहुँचने का मौका मिलेगा। इसके अन्तर्गत मैं मीरजापुर के परम्परागत उद्योगो के विकास में कोई कमी नही छोडूंगी। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल रामलोचन विन्द, विधायक छानबे राहुल प्रकाश के अलावा रामकुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा के अलावा भाजपा व अपना दल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।