जन सरोकार

एपेक्स द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मदद करने के उद्देश्य से पौष्टिक आहार वितरित

मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित आज़ादी का अमृत महोत्सव थीम को अनुसरित करते हुए स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त से 30 अगस्त तक बाढ़ पीड़ितों एवं आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर वर्ग हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं पौष्टिक आहार वितरण करने का संकल्प लिया गया।
इसी क्रम मे शनिवार को ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो यशवंत चौहान द्वारा संचालित अमृत महोत्सव के अंतर्गत एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा पौष्टिक आहार का वितरण किया गया एवं वर्तमान मे फैल रही बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य संबन्धित जानकारियों से अवगत कराया गया।
इसी क्रम मे आने वाले दिनों मे आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत संस्था द्वारा बच्चों को कुपोषण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एपेक्स की चिकित्सीय टीम द्वारा गोद लिए 5 गांवों कुसमी, भेड़ी, डगमगपुर, सिंधौरा मे स्वस्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन भी सुनियोजित किया गया है जिसमे ग्रामवासियों को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करते हुए निःशुल्क दवा एवं पौष्टिक आहार वितरित किया जा रहा है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!