एजुकेशन

अपनी राखी अपना त्योहार: गुडवीव टीम व बच्चों ने अपनी राखी बनाकर अपना त्योहार मनाया

मिर्जापुर। 
गुडवींव इंडिया के तत्वावधान मे बालमित्र परियोजना के अन्तर्गत मिर्जापुर, भदोही और वाराणसी के 11 समुदाय में वर्चुअल माध्यम से अपनी राखी अपना त्योहार कार्यक्रम के तहत गुडवीव टीम और बच्चों ने अपनी राखी बनाकर अपना त्योहार मनाने का निर्णय लिया। जिसमें गुडवीव टीम द्वारा बच्चों को घरेलू संसाधनों के उपयोग से राखी बनाना सिखाया गया। जिसमें समुदाय के बच्चों ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया और भाई बहन के प्रेम और सौहार्द के त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर बच्चों ने अत्यंत मनमोहक राखियां और चित्र बनाई और निबंध लेखन के जरिए रक्षा बंधन के महत्व पर अपने विचार रखे।
    संस्था का यह प्रयास आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा देने वाला था एक तरफ जहां इस महंगाई के दौर में बाजारों में राखियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसे खरीदना एक चुनौती बन चुका है ऐसे में बच्चों द्वारा कम संसाधनों के बीच बनाई गई रंग बिरंगी राखी काफी आकर्षक रहा और जब बहनों ने अपने से राखी बनाकर अपने भाई की कलाई पर बांधा, तो उनके चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही थी।
बता दें कि गुडवीव इंडिया द्वारा पिछले  2 बर्षों से समुदाय के 6-14 वर्ष के बच्चों  को शिक्षा में लगातार सहयोग करने के साथ समय समय पर ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे बच्चों को कुछ नया सीखने में मदद मिलती रहे और उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ सके।
  इस अपनी राखी अपना त्योहार कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रोग्राम के सहप्रबंधक जयप्रकाश सर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ. भोलानाथ मौर्य, हीरामणि, शोएबा अंसारी ने किया। जिसमें अनीता मौर्या, इंदु देवी, नंदनी मौर्या, बिंदु देवी, संगीता बिंद, प्रमिला पटेल, सरिता मौर्या, रेनु देवी, पंचदेव का सहयोग सराहनीय रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!