0 चेन्नईपुर में बनेगा स्पोर्ट्स/खेल स्टेडियम
0 मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग किया भूमि का निरीक्षण
मीरजापुर।
आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह तथा नगर मजिस्ट््रेट विनय कुमार के साथ चेन्नईपुर पहुॅचकर स्पोट्सर् स्टेडियम/खेल मैदान के लिये जमीन का निरीक्षण किया। उपस्थित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के द्वारा बताया गया कि वतर्मान में स्टेडियम/खेल मैदान के नाम से लगभग 36 बीधा जमीन दर््ज है।
परन्तु कुछ लोगों के द्वारा पूवर् में कूटरचित व फजीर् ढंग से इस जमीन को आदशर् सेवा शिक्षा सदन के नाम से पट्टा करा लिया गया था, जिसे जाचोपरान्त राजस्व अभिलेखों के अनुसार बाद में उक्त पट्टा का निरस्त पुनः खेल मैदान/स्टेडियम के नाम पर दजर् कर दिया गया है परन्तु आदशर् सेवा शिक्षा सदन के प्राचायर् अरूण कुमार सिहं एवं अध्यापक अवध नारायण सिं के द्वारा जमीन को अपना उक्त शिक्षण संस्थान के अपना जमीन का दवा कर अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है।
जिस पर मण्डलायुक्त ने अपन जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0पी0 सिंह को निदेर्शित किया कि कूट रचित एवं फजीर् ढंग से जमीन कब्जा करने वालों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 कराकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दजर् किया जाए। आयुक्त ने नगर मजिस्ट््रेट को यह निदेर्शित किया कि प्राचायर् अरूण कुमार तथा अध्यापक अवध नारायण सिंह को नोटिस भेज कर कल दिनांक 24 अगस्त 2021 को आयुक्त कायार्लय में अपने सभी अभिलेखों के साथ उपस्थित करवाना सुनिश्चित करायें।
आयुक्त के निर्देश के अनुपालन में 36 बीधा जमीन पर खेल मैदान के लिये लेविलिंग का काााार्य भी कराया लिया गया है। आयुक्त ने तहसील अभिलेखों के परीक्षण के उपरान्त प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि उक्त जमीन को फजीर् ढंग से हेरा-फेरी कराकर अपने नाम दर्ज कराया गया है, उन्होंने कहा कि जाचोपरान्त दोषी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 कराकर सुसंगत धाराओं के मुकदमा दजर् किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर स्टेएिम के खूलने से आस-पास के युवाओं के खेल के प्रतिभा को और गति प्रदान किया जा सकेगा।