0 सेमराध गंगा तट पर माह भर हजारों भक्त लगायेंगे गंगा में आस्था की डुबकी
ब्यू्रो रिपोर्ट, सीतामढी/भदोही।
लाखों लोगों की आस्था का केंद्र डीघ क्षेत्र के सेमराध में गंगा किनारे बसे बाबा सेमराधनाथ की नगरी सहित पूरा क्षेत्र सोमवार को उस समय देवी-देवताओं के जयकारे से गुंजायमान हो उठा जब जिला के कलेक्टर विशाख जी ने धर्मध्वजा फहरा कर कल्पवास मेले का शुभारंभ किया। बता दें कि सेमराध गंगा घाट पहुंचे जिलाधिकारी ने सनातनी परम्परा के अनुसार विधिवत पूजन-अर्चन के बाद धर्मध्वजा फहराकर 23वें ऐतिहासिक कल्पवास मेले का श्री गणेश कर दिया।
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि गंगा किनारे कल्पवास मेले का शुभारंभ कर मुझे हार्दिक खुशी मिल रही है और मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कल्पवास मेले में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाते हुए कल्पवासियों से साफ सफाई रखने की अपील की। उल्लेखनीय है कि काशी तथा प्रयाग नगरी के बीच सेमराध गंगा तट पर विराजमान बाबा सेमराधनाथ की महिमा अति अनूठी है। जहां हर वर्ष माघ माह में कल्पवास कर भक्त मां गंगा, भगवान सूर्य तथा भगवान शिव की आराधना करते हैं।
इस अवसर पर सीडीओ हरिशंकर सिंह, मेला समिति के अध्यक्ष रामबली सिंह, कल्पवृक्ष कुटी के गुरूपद उत्तराधिकारी श्री करूणाशंकर दास महाराज, संत केशव कृपाल, महाबीर यादव, अखिलेश पाण्डेय ,दिनेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।