धर्म संस्कृति

दशमी रामनगर की भारी, कजली मिर्जापुर सरनाम: रमाशंकर सिंह पटेल

मिर्जापुर। 

मंगलवार को संस्कार भारती एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में कजली महोत्सव 2021 का आयोजन बिड़ला प्रेक्षागृह लायंस स्कूल लालडिग्गी के सभागार में संपन्न हुआ।

  महोत्सव के मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं विशिष्ट अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा  ने  मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
     तत्पश्चात संस्कार भारती के कार्यक्रम संयोजक डा.गणेश प्रसाद अवस्थी एवं  अनिल बरनवाल द्वारा राज्यमंत्री को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से योगेंद्र पद्मश्री से सम्मानित कला ऋषि से विख्यात, राष्ट्रीय संरक्षक संस्कार भारती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
    इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मिर्जापुर में कजली का अपना एक अलग महत्व है, मिर्जापुर की कजली पूरे देश में प्रसिद्ध है। जिस तरह से वाराणसी के रामनगर की दशमी का विशेष महत्व राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर है, उसी तरह से मिर्जापुरी कजली भी सरनाम है। वैसे भी कजली की उत्पत्ति स्थली  मिर्जापुर को ही माना गया है। आज संस्कार भारती द्वारा कजली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मै संस्कार भारती के पदाधिकारियों का अभिनंदन करता हूं कि मिर्जापुर के कजली को संजोए हुए है।
      इस अवसर पर संस्कार भारती के पदाधिकारी राजकुमार, कृष्ण कुमार गोस्वामी, श्रीमती मीनू मिश्रा, जया पांडे, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता सोहन श्रीमाली सोहन जी समेत गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!