0 विभिन्न सेवा क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को मिला ‘मिर्जापुर रत्न’ सम्मान
मिर्जापुर।
लायंस क्लब मिर्जापुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन मीनू मिश्रा और उनकी टीम का पदग्रहण समारोह और लायंस सम्मान समारोह लायंस स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम वर्ष 2020-21के अध्यक्ष लायन अनिल बरनवाल ने वर्ष 2020 -21 हेतु लायंस क्लब के सदस्यों को उनके द्वारा सहयोग और वर्ष पर्यंत सेवा कार्यों हेतु आभार प्रकट किया। साथ ही मिर्जापुर में विभिन्न सेवा क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को भी मिर्जापुर रत्न की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। मिर्जापुर रत्न से सम्मानित होने वालों में मनोज श्रीवास्तव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
भाजपा, जिला महामंत्री संतोष गोयल, कृष्णानंद हैहयवंशी संस्थापक ब्लड डोनर क्लब और अमित जायसवाल संस्थापक पाल्क रहे।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन चैतन्य पंड्या ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा कार्यों का अब तरीका हमें बदलना चाहिए। हमें जरूरतमंद को पहचानने और उन तक पहुंच कर उनकी सहायता विभिन्न प्रकार से करना होगा।
द्वितीय उप मंडलाध्यक्ष लायन सौरव कांत ने नई टीम का शपथ ग्रहण कराया।
लायन प्रेसिडेंट मीनू मिश्रा ने आगे के वर्ष में अपने किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की चर्चा की और कहाकि डिस्ट्रिक्ट से बताई गई सभी प्रकार की सेवा कार्यों को और अपने कार्यकाल में जरूर पूरा करेंगी। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन सचिव लायन जया पांडे ने दिया।
कार्यक्रम में विशेष रुप से डिस्ट्रिक्ट के तीनों मंडलाध्यक्ष के साथ अध्यक्ष मीनू मिश्रा, लायन अनिल बरनवाल, लायन नितिन अग्रवाल, लायन मदन अग्रवाल, लायन संगीता अग्रवाल, लायन राजेश तिवारी, लायन अनिल अग्रवाल, धीर प्रताप जायसवाल, लायन अनीता जायसवाल
लायन राजेश मिश्रा, लायन उमा शंकर पांडे, लायन बीना बरनवाल, लायन संगम लाल अग्रवाल, मुकुंद लाल टंडन इत्यादि उपस्थित थे।