चुनार।
समाजवादी व्यापार सभा के मंडल प्रभारी अशोक केशरवानी, जिलाध्यक्ष रूपेश वर्मा, जिला महासचिव नसीम क़ुरैशी ने शनिवार को चुनार में समाजवादी व्यापार सभा के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलकर मीरजापुर में होने वाले व्यापार सभा के मंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपील की।
इस दौरान विचारों का आदान प्रदान किया व लोगों से कहाकि अधिक से अधिक लोग व्यापार सभा के मंडलीय सम्मेलन में पहुंचकर व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग को सुने और
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा बताए गए नीति विचारों के दम पर 2022 में उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूरे तन मन से लग जाए।
उक्त अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के पुर्व जिला महासचिव युवा सपा नेता मोहम्मद नसीम खान, व्यापार सभा के जिला उपाध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, शनी सेठ, राजेन्द्र यादव, नरेन्द्र यादव, राजीव यादव, गोलू सेठ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।