० बैठक में अनुपस्थित रहने पर सी0डी0पी0ओ0 छानबे का वेतन रोकने का निदेर्श
मीरजापुर। केन्द्र व राज्य सरकार के निदेर्श के क्रम में बच्चो और महिलाओ के पोषण स्तर में सुधार लाये जाने के उद्देश्य से चतुथर् राष्ट्रीय पोषण माह दिनांक 30 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा जिसके परिपेक्ष्य में सभी जिला कायर्क्रम अधिकारियो को कायर्क्रम आयोजित करने के लिये दिशा निदेर्श दिये गये हैं। कायर्क्रम तैयारियो की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारीी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि पोषण माह के आयोजन हेतु विभागो के लिये सुझावात्मक गतिविधियो तथा पोषण माह में कुपोषण के स्तर में कमी लाने हेतु पोषण से सम्बन्धि विभिन्न गतिविधियो का आयोजन जनपद में कराया जायें आयोजन के दौरान कोविड-19 के दिशा निदेर्शो का भी पालन सुनिश्चित कराया जायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक गतिविधियो में सम्बन्धित अधिकारियो एवं समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करायी जायें। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह 2021 की सफलता के लिये प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया था सोशल मीडिया के माध्यम से वृहद प्रचार प्रसार कराया जायें। बैठक में अनुपस्थित रहने एवं बी0एच0एन0डी0 कायर्क्रम में अपेक्षित प्रगति न लाने पर सी0डी0पी0ओ0 छानबे का इस माह का वेतन रोकने का निदेर्श जिलाधिकारी ने जिला कायर्क्रम अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण माह के तहत सरकारी स्कूलो, आवासीय स्कूलो, आँगनबाड़ी केन्द्रो, ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका की स्थापना हेतु वृक्षारोपण अभियान चलाया जायें।
उन्होने कहा कि पोषण वाटिका में मौसमी हरी सब्जियो को लगाया जा ताकि गभर्वती महिलायें उसका उपयोग कर अपने स्वास्थ को स्वस्थ बना सकें। उन्होने कहा कि पोषण सम्बन्धी प्रचार प्रसार सामग्री, पुष्टाहार व अन्य खाद्य पदाथर् का वितरण कराया जायें तथा 0 से 05 वषर् तक के बचचो का वजन व लम्बाई/ऊचाई की माप के लिये सभी समुचित समाग्री उपलब्ध कराते हुये निधार्रण किया जायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति के प्रगति की जानकारी भी ली गयी जिसमें सैम व मैम बच्चो के सही चिन्हाकन न होने से सी0डी0पी0ओ0/सुपरवाइजर, आँगनबाड़ी हलिया, जमालपुर, मड़िहान, लालगंज पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये रिपोर्टिंग करने का निदेर्श नगर में आयरन क्लोरिड एसिड को तत्काल उपलब्ध कराने का भी निदेर्श दिया। जिला कायर्क्रम अधिकारी वाणी वमार् व सी0डी0पी0ओ0 जमालपुर आयर्न सिंह के द्वारा कायर्क्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, जिला पूतिर् अधिकारी श्री उमेश चन्द्र के अलावा सी0डी0पी0ओ0 व सुपरवाइजर उपस्थित रहें।