जन सरोकार

आम नागरिको के जीवन रक्षा एवं आजिविका बचाना चुनौती भरा कार्य: सीएम

० बिना भेद-भाव के योजनाओ का लाभ प्रत्येक जरूरतमन्द व्यक्ति तक पहुँचाने सरकार दृढ़ संकल्पित
० मुख्यमंत्री द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योंजना अन्तगर्त 52001 नवीन लाभाथिर्यो की स्वीकृति एव 5577000 लाभाथिर्यो को प्रथम त्रैमास की धनराशि उनके खाते में आनलाइन किया अन्तरण
मीरजापुर।   मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तगर्त 52100 नवीन लाभाथिर्यो की स्वीकृति एवं 5577000 लाभाथिर्यो को वषर् 2021-22 के प्रथम त्रैमास की धनराशि रूपया 836.55 करोड़ का आनलाइन अन्तरण लाभाथिर्यो के खाते में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद हाथरस, सोनभद्र, सुल्तानपुर तथा महराजगंज के वृद्धावस्था पेंशन के लाभाथिर्यो से आनलाइन संवाद भी स्थापित किया गया। आनलाइन जुड़े लाभाथिर्यो को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से वृद्धजनो को उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
 उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश के नागरिको, श्रमिकों, मजदूरों, गरीब व अन्य जरूरतमन्द व्यक्तियो के जीवन रक्षा एवं आजिविका बचाना चुनौती भरा कायर् रहा हैं। प्रधानमंत्री के दिशा निदेर्शन में कोरोना काल में जरूरतमन्द लोगो को योजनाओ का लाभ पहुँचाकर उनकी जीवन रक्षा किया गया।
उन्होने कहा कि इस दौरान सभी जरूरतमन्द लोगो को निशुल्क राशन की सुविधा अभी तक प्रदान किया जा रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रत्येक जरूरतमन्द को घर, छात्रवृत्ति, निशुल्क गैस सिलेण्डर, गरीबो के बेटियो के शादी में सहयोग प्रदान करने हेतु शादी अनुदान व सामूहिक शादी योजना, बीमारी के इलाज के जिये आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन काडर् तथा इसस वंचित लोगो को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य योजनाओ से लोगो को आच्छादित किया जा रहा हैं।
 उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजनाओ का लाभ जरूरतमन्द पात्र व्यक्तियो तक पहुँचाने के लिये प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। इस अवसर पर मीरजापुर एन0आइ0र्सी0 में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दूबे वृद्धावस्था पेंशन लाभाथिर्यो के उनपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 106825 वृद्धावस्था पेंशन के लाभाथिर्यो को पेंशन प्रदान किया जा रहा हैं जिसमें 2946 नवीन लाभाथीर् एवं 103879पुराने लाभार्थी है जिन्हे पहले पेंशन दिया जा रहा हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!