मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 2256 वें दिन के क्रम में विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार ने अपने जन्म दिन के अवसर पर फाइकस के पौध का रोपण विद्यालय परिसर में ग्रीन गुरु के साथ किया।
पौध रोपण के समय मु० इरफान अंसारी, संतोष कुमार, अजय गुप्ता व समसाद अंसारी नामक छात्रगण तथा ड्राइवर विजय बहादुर साथ मे थे।
साथ ही विद्यालय में निरीक्षण करने आये राजकीय हाईस्कूल देवापुर, आमघाट, मीरज़ापुर के राम बाबू सविता व योगेश चन्द्र सारस्वत को ग्रीन गुरु ने फाइकस व गुलाब का पौध विद्यालय की तरफ से भेंट स्वरूप प्रदान किया।
इस दौरान ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।