खास खबर

अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से महिला को किया मरणासन्न, दो बच्चे भी मिले घायल

मीरजापुरः कटरा कोतवाली अंतर्गत पेहटी का चौराहा निकट एक मकान में घुसे अज्ञात हमलावरों ने महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोलकर मरणासन्न कर दिया तो वही नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी उठाकर पटक दिया। इस घटना में सभी की हालत गंभीर बताई गई है। 

जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली क्षेत्र के पेहटी चौराहा के समीप अंजनी केसरी का 5 मंजिला मकान है और नीचे उनकी दुकान है। भवन के एक हिस्से में किरायेदार हैं। बताया जाता है कि शनिवार को देर शाम घर में घुसे अज्ञात हमलावरों ने उनकी पत्नी रितु केसरी 40 वर्ष को धारदार हथियार आदि से सर एवं चेहरे पर बुरी तरह से हमला बोलकर मरणासन्न कर दिया। उसके दो बच्चों को क्रमश: शौर्य 5 वर्ष, विराट 7 वर्ष को फेंक दिया।

घटना को देख उसके देवर ने शोर मचाया। लोगों में भारी आक्रोश है। दिनदहाड़े हुए इस तरह की घटना को लेकर सारे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मंडलीय अस्पताल में है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि चिनिहवा इनारा के रहने वाले हैं और अभी जांच चल रही है।

घायल महिला के जेठ ने बताया कि छत से हमलावर आए हैं और ऊपरी मंजिल पर रह रही उसकी देवरानी पर चाकू से प्रहार करने लगे और बच्चों पर भी चाकू से प्रहार करके उन्हें नीचे फेंक दिया।

 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक शनिवार को सायं समय करीब 19.15 बजे थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत पेहटी चौराहा निवासिनी पुनीता केसरी पत्नी अंजनी केसरी उम्र करीब-40 वर्ष तथा उनके दो बच्चों 1-तेजस केसरी उम्र करीब-08 वर्ष, 2-विराट केसरी उम्र करीब-06 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । सूचना थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त तीनो को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया, जहां से चिकित्सको द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया है । घटनास्थल पर पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र विन्ध्याचल, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी नगर मय डॉग स्क्वाड, फिल्ड यूनिट एवं थाना स्थानीय पुलिस मौजूद है, अंजनी केसरी एग्रीकल्चर मशीनरी का काम करते है । मौके पर उपस्थित पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा घटना के सम्बन्ध में जांच पड़ताल एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!