’’आफिस से ही घर चलता है अतः कायार्लय रखे साफ-सुथरा एवं स्वच्छ -सचिव नगर विकास
सभी डायनोग्स्टिक सेंटर एवं ब्लड बैंक को चेक करने का दिया निदेर्श -नोडल अधिकारी
पाकर् पर बने रेस्टोरेंट/अवैध कब्जे पर तत्काल बुलडोजर चलाकर विधिक एवं दण्डात्मक कायर्वाही का निदेर्श- नोडल अधिकारी
कि 07 सितम्बर से वायरल बुखार एवं स्वास्थ परीक्षण हेतु ’’डोर टू डोर सविर्लांस’’ -सी0एम0ओ0
मीरजापुर। शासन की प्राथमिकताओ एवं विकास कायोर् केे प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण तथा जन समस्याओ का प्रभावी निराकरण सुनिश्चित कराने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अनुराग यादव, सचिव, नगर विकास ने चार दिवसीय भ्रमण कायर्क्रम पश्चात जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के साथ चिकित्सा, बाढ़ सहित सभी विभागो विशेषणात्मक की समीक्षा बैठक किया। बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियो डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोगो के रोकथाम हेतु निरन्तर साफ-सफाई, एंटीलावर्ल/फागिंग कायर्वाही हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी को आवश्यक दिशा निदेर्श देते हुये हैण्डबिल व वाल पेंटिंग द्वारा प्रचार प्रसार कर जागरूक करने को कहा।
श्री यादव ने सभी अधिकारियो, कमर्चारियो से कहा कि ’’ आफिस से ही घर चलता है। अतः सभी शासकीय कायार्लय, भवन, परिसर को साफ सुथरा एवं जल जमाव व गंदगी मुक्त बनाये’’ शासकीय कायार्लयों में आम जनता के आवागमन व उनके स्वास्थ के दृष्टिगत भी साफ सफाई अनिवायर् हैं। नोडल अधिकारी ने साफ-सफाई के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी को जलकल एवं नगर पालिका सहित सभी विभागो में खराब पड़े/खड़े वाहनो की स्थिति का जायजा लेने का निदेर्श दिया ताकि पता चल सके कौन-कौन से कितने वाहन खराब पड़े है व उनका दुरूपयोग न हो।
स्वास्थ विभाग की समीक्षा करते हुये श्री यादव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निदेर्श दिया कि प्राथमिक से लेकर मण्डलीय चिकित्सालय में शिकायत/सुझाव सम्बन्धी नोटिस बोडर् लगा हो जिस पर प्रभारी अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर भी अंकित हो। उन्होने कहा कि सभी शासकीय अस्पतालो मंे कोई भी बाहर की दवा न लिखी जायें दवाओं की अनुउपलब्धतता होने पर तुरन्त शासन से आपूतिर् के लिये पत्राचार किया जायें। उन्होने जिलाधिकारी से सभी शासकीय अस्पतालो में एक-एक नोडल अधिकरी भेजने को कहा जो संक्रामक बीमारियो से ग्रसित मरीजो की अद्यतन स्थिति उन तक दवाओ की पहुॅच तथा संक्रामक रोगो के बचाव, उपचार एवं प्रचार प्रसार की स्थितियो पर निगरानी करते हुये यथा स्थिति से अवगत करायें। नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जिले में संचालित सभी डायनोग्स्टिक सेंटर एवं ब्लड बैंक को चेक करने का निदेर्श दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 07 सितम्बर से वायरल बुखार एवं स्वास्थ परीक्षण हेतु ’’डोर टू डोर सविर्लांस’’ कायर् होगा। बाढ़/अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु बचाव व राहत कायोर् के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करते हुये बाढ़ प्रबन्धन हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये गये राहत कायोर्-अस्थायी शिविर, भोजन वितरण, आवश्यक समाग्री किट व फसल, मवेशी के नुकसान हेतु मुआवजा एवं अन्य यातायात सम्बन्धी व्यवस्थाओ का समीक्षा किया। पंचायती राज एवं नगर विकास विभाग द्वारा किये गये स्वच्छता कायर् सालिड/लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट, झाड़ियो की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, सेनेटाइजेशन, फागिंग, कूड़ा उठान निस्तारण, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, पेयजल के नमूनो की नियमित जाँच एवं नियमित क्लोरीन के टेबलेट का वितरण, शुद्ध पेयजल पाइपलाइन में लीकंेज की नियमित जाँच, जिला पयार्वरण प्लान के अन्तगर्त जल एवं हवा की गुणवत्ता की जाँच को क्रियान्वित करने को कहा।
श्री यादव ने अधिशाषी अधिकारी को पाकर् पर अवैध कब्जे/रेस्टोरेंट पर तत्काल बुलडोजर चलाकर विधिक एवं दण्डात्मक कायर्वाही करने को कहा। प्राथमिक से उच्च शिक्षा विभाग तक की समीक्षा करते हुये उन्होने अधिकारियो एवं अध्यापको से कहा कि चूकि अब विद्यालयो के खुलने से छात्रो के आवागमन एवं उनके स्वास्थ के दृष्टिगत विद्यालय परिसर एवं शौचालयो की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, मैदान एवं छतो पर कही भी जल जमाव न हो आदि बिन्दुओ को सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी ने निराश्रित गोवंश हेतु गौ आश्रय स्थल के निमार्ण/संचालन, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना/राशन काडर्/न्यूनतम समथर्न मूल्य पर खाद्यान क्रय, गन्ना मूल्य भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सड़क अनुरक्षण/नई सड़को का निमार्ण, मुख्यमंत्री सामूहित विवाह योजना, समस्त पेंशन एवं छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास पुष्टाहार पोषण अभियान, ट्रंासफामर्र का प्रतिस्थापन, विद्युत आपूतिर्, विद्युल बिल से सम्बन्धित जन समस्याओ का निराकरण नहरो एवं राजकीय पलकूपो से सिंचिंत की जा रही भूमि नहरो की साफ-सफाई/पानी की उपलब्धता राजस्व वादो का निस्तारण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना, ढेचा खाद एवं बीज की उपलब्धतता, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तगर्त कारपेट एवं पीतल उद्योग सहित 50 लाख से अधिक लागत की निमार्णाधीन परियोजनाओ का गहन विशेषणात्मक एवं क्रियात्मक समीक्षा किया।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।