विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

पंजीकृत वाहन ही परमिट शर्तो के अनुरूप निधार्रित रूट पर चलें:  मण्डलायुक्त

ओवरलोडिंग एवं टैक्स चोरी पर उठाया कठोर कदम- योगेश्वर राम मिश्र

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में सम्भागीय परिहवन प्राधिकारी मीरजापुर की 30वीं बैठक में महत्वपूणर् बिन्दुओ पर निणर्य हुआ। बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र वाराणसी ए0के0 सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजय कुमार तिवारी, सभी ए0आर0टी0ओ0 एवं ट्रासपोटर् मालिक उपस्थित रहे।

संजय कुमार तिवारी आरटी़ ने बताया कि बैठक में विगत बैठक अनुपालन आख्या, दैनिक कायोर् का अवलोकन एवं अनुमोदन, निजी मागोर् पर परमिट हेतु प्राप्त आवेदन के प्रसंग पर विचार के क्रम मं  मागर् तेल गुड़वा से मुधर्वा वाया कोन विण्ढमगंज, कटौली, मझौली को ओबरा तहसील वाया डाला, चोपन तक विस्तार तथा दूसरे मागर् लालगंज सें कलवारी मागर् का विस्तारीकरण, लालगंज से घोरावल तक विस्तार करने के प्रकरण पर स्वीकृति प्रदान किया गया। सावर्जनिक वाहनो द्वारा यात्रा कराने के लिये टिकटो की बिक्री हेतु अभिक्रतार् अनुज्ञप्ति हेतु प्रस्तुत प्राथर्ना पत्रो पर विचार किया गया तथा साथ ही साथ वाहनो के सी0एन0जी0/एल0पी0जी0 किट, रेट्रोफिटमेंट किये जाने के प्रकरण पर विचार किया गया। मोटरगाड़ी अधिनियम 1988 की धारा 86 के अन्तगर्त कायर्वाही हेतु प्रतिवेदित प्रकरणो पर नीतिगत निणर्य लिया गया।

मण्डलायुक्त ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निदेर्श दिया कि सभी वाहन चालक एवं परिचालक निधार्रित ड्रेस कोड पहनकर ही गाड़ी चलायें। जिन क्षेत्रो/सड़को पर यात्री तो है लेकिन कोई गाड़िया नही चलती है मागोर् पर भी परिहवन का संचालन किया जायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल में कितनी गाड़ियाॅ पंजीकृत हैं और कितनी गाड़ियो का आयु पूणर्/मृत हो चुकी हैं। उन सभी को पयार्वरणीय दृष्टिकोष निष्क्रिय मानते हुये स्क्रैप करा दिया जायें। जो वाहन जिस रूट पें चलने के लिये पंजीकृत हैं वे परमिट की शतोर् के अनुरूप ही चलें तथा सभी सवारी गाड़ियो में पंजीकृत मागर् रूट को पेंट से लिखा होना अनिवायर् हैं अन्यथा चालान कर दिया जायें।

शहर में बढ़ते हुये ई-रिक्शा की संख्या पर प्रभावी कदम उठाते हुये नगर मजिस्ट्रेट, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, यातायात उप अधीक्षक एवं यातायात निरीक्षक द्वारा एक संयुक्त कमेटी बनाकर ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन परमिट, फिटनेश आदि बिन्दुओ पर कायर्वाही करने पर बल दिया गया। मण्डलायुक्त ने कड़े शब्दो में कहा कि ओवरलोडिंग एवं टैक्स चोरी पर कठोर कायर्वाही करते हुये परिवहन व्यवस्था को दुरूस्त किया जायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!