मिर्जापुर।
इनरव्हील क्लब मिर्जापुर के तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर 8 सितंबर दिन बुधवार को नगर के लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन प्रांगण में नगर की अशिक्षित एवं जरूरतमंद बालिकाओं को शिक्षा सामग्री जैसे हिंदी और गणित की किताबें, कलम, कॉपियां आदि सामान वितरित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षा अपराजिता सिंह द्वारा बालिकाओं को यह भी जानकारी दी गई कि उनके जीवन में शिक्षा कितनी जरूरी है तथा शिक्षित होकर वह अपने परिवार का और समाज का निर्माण कर सकती हैं।
यह वह बालिकाएं थी, जो किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण नहीं कर पायी या उनमें से कुछ को पारिवारिक परिस्थितियों के चलते शिक्षा से वंचित होना पड़ गया।
इसके अतिरिक्त इनरव्हील क्लब मिर्जापुर इन बालिकाओं के लिए 12 सितंबर से कक्षाएं चलाने का भी विचार कर रहा है जिसमें इन्हें प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जाएगी साथ ही शिक्षा से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा इस अवसर पर क्लब सचिव पूजा अग्रवाल, प्रियंका पांडे, आरती खंडेलवाल, प्रीति गुप्ता, अमृता पांडे सदस्याएं उपस्थित रही।
सभी सदस्याओं ने इन बालिकाओं को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा कुछ ऐसे स्लोगन्स भी याद कराएं जिससे इनका मनोबल बढ़े। इनरव्हील क्लब मिर्जापुर भविष्य में इस प्रकार की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।