ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
लालगंज के नवागत उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु आइएएस अश्वनी कुमार पांडेय ने कहाकि बार व बेन्च के बीच बिश्वाष को बढाना ही उनका मुख्य कार्य होगा। कहाकि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले कार्य में न्यायालय में लंवित मामलो की सुनवाई कर निस्तारण करना पहली प्राथमिकता में शामिल होगा। यह बात बुधवार को उपरौध अधिवक्ता समिति की तत्वाधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में ब्यक्त करते हुए नवागत उपजिलाधिकारी ने कहा। उन्होने कहा कि बार व बेन्च का मुख्य उद्येश्य पीड़ित को न्याय दिलाना होना चाहिए। अधिवक्ताओ को भरोसा दिलाया की उनके मान सम्मान को ध्यान मे रखा जाएगा लेकिन शासन की मंशा सर्वोपरि होगा। संचालन पूर्व अध्यक्ष चंद्रदत्त त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, कैलाश त्रिपाठी, केदार नाथ शुक्ला, अरुण त्रिपाठी, पन्नालाल सिंह, कमलेश मिश्रा, श्रीकांत तिवारी, अखिलेश मिश्रा, विजय मौर्य, बृजेश त्रिपाठी, राकेश दुबे, प्रभुनाथ दुबे, इंद्रमणी शुक्ला आदि समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।