मिर्जापुर।
बुधवार को सिटी विकास खंड अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय वीरपुर मे न्याय पंचायत अमोई के शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न हुई।
बैठक मे शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना, गणित टीएलएम का उपयोग, कोविड प्रोटोकॉल व अन्य बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी सभी एआरपी ने दी तथा उपस्थित सभी अध्यापक, एआरपी ने विद्यालय के रीडिंग कार्नर, स्पोर्ट्स कार्नर, विद्यालय परिसर व कक्षाओं का निरीक्षण किया व विकसित करने हेतु सुझाव भी दिया। उपस्थित सभी एआरपी/अध्यापक/शिक्षामित्र/अनु देशक का संकुल शिक्षक व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आभार व्यक्त किया।
बैठक मे एआरपी अनिल त्रिपाठी, अशोक सिह, श्रीमती मंजू चौधरी, श्रीमती सीमा सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिभुवन सिंह व शिक्षक संकुल अमोई तथा न्याय पंचायत के सभी विद्यालय से प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक/शिक्षामित्र/अनुदेशक उपस्थित रहे।