धर्म संस्कृति

आज़ादी का अमृत महोत्सव: गंगा संरक्षण के लिए जिला गंगा समिति ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

मिर्जापुर।
जिला गंगा समिति के तत्वावधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत गंगा संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के लिए शुक्रवार को शहर के पक्का घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा आरती से  हुई एवं शहनाई वादन तथा गंगा कजरी एवं गंगा गीत  कार्यक्रम का सम्पादन हुआ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारीगण सहित वन प्रभाग के स्टाफ सहित अन्य स्थानीय सम्मानित जनों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान गंगा कजरी गायक सभाजीत मिश्र एवं नवीन चंद्र उपाध्याय, तबला वादक कुंज बिहारी शुक्ला, शहनाई वादक बांकेलाल के गीत संगीत के मधुर दोनों को सुनकर श्रोता और दर्शक भाव विभोर हो गए। उनका संचालन समाजसेवी एवं गंगा प्रहरी चारु चंद्र उपाध्याय ने किया।
कलाकारों द्वारा प्रस्तुत ‘सखि सावन में गंगा नहाई आई, दियना जलाई आई ना,’ ‘स्वच्छ रक्खो गंगा माता की लहरियां ना’ समेत गंगा स्वच्छता से संबंधित तमाम गीतों पर भक्त भाव विभोर हो गये। इस दौरान लोगों ने गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया।
कार्यक्रम संयोजक/प्रभागीय वनाधिकारी एसपी त्रिपाठी ने बताया कि चारु चंद्र उपाध्याय, प्रवक्ता एवं समाजसेवी गंगा प्रहरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आयोजन जिला गंगा समिति मीरजापुर द्वारा कराया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!