मिर्जापुर।
भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर की ओर से गंगा आरती एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानव कल्याण हेतु गंगा आरती करते हुए राष्ट्र समृद्धि की कामना की गई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कार्यालय अधीक्षक पीसीसीएम ऑफिस गोरखपुर सर्वेश सिंह ने कहाकि गंगा हमारी आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा हुआ है, इसलिए गंगा को पतित पावन और निर्मल बनाए रखना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है।
कहा कि मिर्जापुर के घाट मिर्जापुर के विकास के प्रतीक है। घाटों की सुंदरता हमें अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की जानकारी देता है।
इस अवसर पर सुशील सिंह अध्यक्ष भारत विकास परिषद, राजेंद्र नाथ अग्रवाल, अनिल तिवारी, वेद गुप्ता, दिलीप कुमार, संतोष कुमार, आलोक मिश्रा, अनन्या, आदित्य सिंह श्रीनेत, नागेंद्र प्रसाद दूबे, रीना, रिचा, माया आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अनिल तिवारी ने किया। तथा कार्यक्रम मे आए नागरिकों का स्वागत राजेंद्र अग्रवाल ने किया।