0 डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सभी पीएचसी व सीएचसी पर लगाए जाएंगे सोलर बैट्री बैकप
फोटोसहित (अनुप्रिया)
मिर्जापुर।
जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अब 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। ये सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब सदैव बिजली से रौशन रहेंगे।आपातकालीन परिस्थितियों में भी मरीजों को अंधेरे में रात गुजारनी नहीं पड़ेगी। सभी प्रकार के स्वास्थ्य उपकरण बिजली कट जाने पर भी चलते रहेंगे। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल से डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सभी पीएचसी एवं सीएचसी में सोलर बैट्री बैकप की व्यवस्था की जाएगी।
श्रीमती पटेल ने कहा कि जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों में सोलर बैट्री बैकप लगाए जाने से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी काफी राहत मिलेगी एवं चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
इनमें लगेंगी सोलर बैटरी बैकप:
1.छानबे के विजयपुर स्थित पीएचसी /सीएचसी-7.5 किलोवाट
2.लालगंज स्थित सीएचसी – 7.5 किलोवाट
3.हलिया स्थित पीएचसी – 5 किलोवाट
4.हलिया के गलरा स्थित सीएचसी- 7.5 किलोवाट
5.पटेहरा कला स्थित पीएचसी – 5 किलोवाट
6.मड़िहान स्थित सीएचसी- 7.5 किलोवाट
7.राजगढ़ स्थित पीएचसी /सीएचसी- 7.5 किलोवाट
8.जमालपुर स्थित पीएचसी /सीएचसी -7.5 किलोवाट
9.अहरौरा नगर पालिका स्थित सीएचसी – 7.5 किलोवाट
10.मीरजापुर नगर पालिका के विंध्याचल स्थित सीएचसी- 7.5 किलोवाट
11.सीटी के गुरसंडी स्थित सीएचसी – 5 किलोवाट
12.चुनार नगर पालिका स्थित पीएचसी – 5 किलोवाट
13.नरायनपुर स्थित सीएचसी – 7.5 किलोवाट
14.कोन के चील्ह स्थित पीएचसी – 5 किलोवाट
15.कोन के लखनपुर स्थित सीएचसी -7.5 किलोवाट
16.पहाड़ी ब्लॉक के पड़री स्थित पीएचसी- 5 किलोवाट
17.पहाड़ी ब्लॉक के शिवगढ़ स्थित सीएचसी- 7.5 किलोवाट
18.कछवां नगर पालिका स्थित पीएचसी /सीएचसी- 7.5 किलोवाट
19.सीखड़ स्थित पीएचसी- 5 किलोवाट
20.सीखड़ के मगरहां स्थित सीएचसी- 7.5 किलोवाट