मिर्जापुर

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के वीसी में प्रकरणों का निस्तारण

मीरजापुर।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोग में लम्बित प्रकरणो की वीडियो कांफं्रेसिंग के माध्यम से एन0आई0सी0 कक्ष में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने समीक्षा बैठक किया। मानव के मूल भूत अधिकारों से सम्बन्धित मीरजापुर में कुल 6 मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें 3 मामलें  जिला कारागार से सम्बन्धित बन्दियो के संदभर् में है।
मानव अधिकार आयोग में लम्बित एक पीड़िता के प्रकरण पर उसे रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तगर्त आथिर्क सहायता की स्वीकृति हो चुकी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खान अधिकारी से सम्बन्धित एक-एक मामलो का भी निस्तारण किया जा चुका हैं। अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) हरि शंकर यादव ने बताया कि आयोग में लम्बित सभी प्रकरणो का मानवीय एवं न्यायसंगत निस्तारण किया गया हैं।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो को निदेर्श दिया कि मानव अधिकार आयोग से सम्बन्धित किसी भी प्रकरण/शिकायत का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर अनिवायर् रूप से सुुनिश्चित कर अवगत करायें। समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, कारागार उप अधीक्षक, खान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!