0 मत्स्यपालन से जुडे लोगो के लिए मछुआ दुर्घटना बीमा योजना मे दो लाख का बीमा मुफ्त: सारंग
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
मत्स्य पालन विभाग के सहायक निदेशक मुकेश कुमार सारंग ने बताया कि केन्द्र वह प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रोजगारी के लिए दो लाख का मुफ्त बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष किसी भी रूप मे इस व्यवसाय से जुडा व्यक्ति शून्य प्रीमियम पर अपना दोस्त लाख का बीमा विभाग के माध्यम से कराने सकता है। उन्होंने बताया कि इसका प्रीमियम तीसरे रूपये आता है जिसका वहन आधा आधा केन्द्र और प्रदेश सरकार करेगी।
(योजनाओ के बारे मे क्या कहते है सहायक निदेशक मत्स्य मुकेश कुमार सारंग)
योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ उनके पथरहिया विकास भवन स्थित कार्यालय मे संपर्क करके मछुआ दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उठा सकते है। बताया कि आज के परिवेश मे कब कौन सी घटना दुर्घटना हो जायेगा यह किसी को पता नही है। ऐसे मे उन्होंने अपील किया है कि जनपद के अधिक से अधिक मत्स्य व्यवसाय मे जुडे लोग निशुल्क बीमा योजना का लाभ उठाये।