मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों हेतु जिला अनुश्रवण समिति/टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में आपरेशन कायाकल्प के सम्बन्ध में सीखड़, नरायनपुर, छानबे तथा नगर पालिका की 19 पैरामीटर्स त्रुटिपूर्ण होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी देते हुये नि्देर्शित किया गया कि अगली बैठक पुनः 15 दिवस में करायी जाये तथा पुनः त्रुटि पाये जाने पर कड़ी कायर्वाही की जायेगी।
सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत से समन्वय स्थापित करते हुये कायाकल्प के गैप को पूर्ण कराये। जिला खाद्य एवं अधिकारी को निदेर्शित किया गया कि 10 विद्यालयो में सैम्पलिंग करके बेसिक शिक्षा को भेजकर कायर्वाही कराये।
इसी क्रम में अधिशाषी अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग को निदेर्शित किया कि जजर्र भवनों की सूची से जर्जर भवनो का मूल्याकंन कराकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायें, ताकि नीलामी करायी जा सके तथा जिन विद्यालयो में जजर्र भवन हो या ध्वस्तीकरण करा दिया गया हो उसकी सूची समस्त उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जायें ताकि बूथ की समस्या न उत्पन्न हों।
जिलाधिकारी ने मिशन प्रेरणा के अन्तगर्त आपरेशन कायाकल्प के समग्र बिन्दुआंे पर बल देते हुये इसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाने पर बल दिया।