जन सरोकार

25 सितम्बर को आयोजित होगा गरीब कल्याण मेला

० गरीबो के समग्र विकास को समर्पित गरीब कल्याण मेला:  जिलाधिकारी

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि मुख्य सचिव उ0प्र0, शासन के कायर्क्रम कायार्न्वयन विभाग लखनऊ द्वारा निणर्य लिया गया है कि 25 सितम्बर को ’’गरीब कल्याण मेला’’ के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन मीरजापुर जनपद के समस्त विकास खण्डो में गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी एवं लाभ जनसामान्य को उपलब्ध करायी जायेगी।

गरीब कल्याण मेला में दिव्यांगजनो के लिये पेंशन/उपकरणो के वितरण हेतु कैम्प, हेल्थ स्वास्थ चेकअप कैम्प, गोल्डन काडर्, निशुल्क दवा वितरण, विकलांग रजिस्ट्रेशन एवं प्रमाण-पत्र, राशन काडर् बनवाने की व्यवस्था, धात्री महिलाओ व कुपोषित बच्चो का स्वास्थ परीक्षण एवं पोषाहार का वितरण आदि जन मानस की सुविधाओ की उपलब्धतता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने गरीब कल्याण मेले के आयोजन के लिये जिला विकास अधिकारी एवं जिला अथर् एवं संख्या अधिकारी नोडल अधिकारी बनाते हुये निदेर्श दिया कि सभी खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं चिकित्साधिकारी जनता जनार्दन के कल्याणाथर् सभी आवश्यक विकास कायर् सुचारू रूप से संचालित करें।

कायर्क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, अपर मुख्य राजस्व अधिकारी हरि शंकर यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंन्द्र वमार्, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, पी0डी0 मनरेगा, जिला कायर्क्रम अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!