0 सम्पूणर् समाधान दिवस में प्राप्त प्राथर्ना-पत्रो का निस्तारण गुणवत्तापूणर् एवं ससमय करें -जिलाधिकारी
0 तहसील लालगंज में प्राप्त 138 प्राथर्ना पत्रो में 07 का मौके पर किया गया निस्तारण, वही तहसील सदर में प्रात्त
0 89 प्राथर्ना पत्रो 01 का मौके पर निस्तारण
मीरजापुर।
सरकार की मंशा है कि जनपद के दूर दराज से आने वाले समस्याग्रस्त फरियादियो के समस्याओ का तहसील स्तर पर गुणवत्तापूणर् व समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो तभी तहसीलो मंे आयोजित सम्पूणर् समाधान दिवस का उद्देश्य पूरा होगा। सम्पूणर् समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतो/समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायें ताकि फरियादियो को बार-बार जिला मुख्यालय व तहसील पर भटकना प पड़ें।
उक्त विचार जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज तहसील लालगंज में आयोजित सम्पूणर् समाधान दिवस में व्यक्त करते हुये अधिकारियो को निदेर्शित भी किया कि प्राथर्ना-पत्रो को गम्भीरता से लेते हुये निस्तारण करें। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने आज तहसील लालगंज में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के लिये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। सम्पूणर् समाधान दिवस में अधिकांश शिकायते जमीन विवाद, पैमाइश, अवैध कब्जा, राशन वितरण आदि से सम्बन्धित प्राप्त होने पर उपस्थित तहसीलदार को निदेर्शित किया कि लेखपाल व कानूनगो ऐसे प्रकरणों को मौके पर जाकर जमीनी स्तर पर निष्पक्ष जाँच करे तथा समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें।
उन्होने कहा कि निस्तारित प्रकरणो के बाद पुनः यदि फरियादी अपने शिकायत को लेकर तहसील दिवस में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कायर्वाही की जायेगी। अतएव निस्तारण के समय गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायें। अधिशाषी अभियन्ता सिरसी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने का निदेर्श दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई समाधान/आई0जी0आर0एस0 प्रणाली के माध्यम से प्राप्त प्राथर्ना पत्रो को भी अधिकारी अपने विभागीय पोटर्ल पर प्रतिदिन देखते हुये प्राप्त प्राथर्ना पत्रो को 03 दिवस में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। प्राथर्ना पत्रो के डिफाल्टर होने पर कड़ी कायर्वाही की जायेगी।
सम्पूणर् समाधान दिवस में मौजा लाँयन तप्पा उपरौध परगना कंतित तहसील लालगंज के ग्रामवासियो के एक समूह द्वारा गाँव के कोटेदार खिलाफ सावर्जनिक वितरण प्रणाली के अन्तगर्त राशन न देने की लिखित शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर जाँच कर कायर्वाही करने का निदेर्श दिया। इसी क्रम में राजेश मिश्रा द्वारा रोड निमार्ण की जाँच कराये जाने के सम्बन्ध में, लल्लू पुत्र विनायक द्वारा आवासीय भूमि पट्टा किये जाने के सम्बन्ध में, सविता कुमारी द्वारा राशन काडर् जारी किये जाने, श्यामनरायन, अनिल एवं शैलेन्द्र द्वारा वसूली प्रमाण-पत्र रोकवाये जाने व जमीन सम्बन्धी समस्या का समाधान करने हेतु जैसी कई शिकायत पत्रों पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता से निस्तारण करने का निदेर्श दिया। तहसील लालगंज में प्राप्त 138 प्राथर्ना पत्रो में 07 का मौके पर किया गया निस्तारण, वही तहसील सदर में प्राप्त 89 प्राथर्ना पत्रो 01 का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील लालगंज में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, जिला विकास अधिकराी साहित्य प्रकाश मिश्र तहसीलदार श्री फूल चन्द यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, जिला कायर्क्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वमार्, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी श्री गिरीश चन्द्र दूबे, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।