मिर्जापुर

करेंट लगने से महिला की मौत के साथ मिर्जापुर जनपद की अन्य खबरें

शेरवां(मीरजापुर)। शेरवा चौकी क्षेत्र के मनउर गाव मे शनिवार की दोपहर बिजली का करेंट लगने से महिला की मौत हो गयी। उसकी मौत की जानकारी पर घर मे परिजनो मे कोहराम मच गया और रोना धोना मच गया। महिला की करेंट से मौत की जानकारी होने पर ग्रामीणो की भीड लग गयी और मौके पर शेरवा चौकी की पुलिस भी पहुच गयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार मंजू देवी पत्नी स्व.अलियार कहार उम्र लगभग 48 वर्ष भोजन करने के बाद करीब 12 बजे अपने कमरे मे चारपाई के पास रखे बाक्स का सहारा लेकर सिर रखकर सो रही थी। टेबुल पंखे का तार कटकर बाक्स मे बिजली का तार सट जाने से करेन्ट उतर गया जिसके चपेट मे आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी।महिला की मौत की जानकारी परिजनो को करीब एक घंटे के बाद कमरे मे जाने पर हुयी।बाक्स पर सटे पंखे की तार को हटाकर महिला को चारपाई से नीचे उतारा गया।
मृतक महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है।मृतक महिला को खेती-बाड़ी नही है और दूसरे के घर मे मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती थी। मृतक महिला को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। दोनो पुत्र काम के लिये कल ही घर से गये है। शेरवा चौकी मौके पर पहुंच कर विधिक कार्यवाही में जुटी हुयी है। मृतक के दोनो पुत्र जिवनाथपुर फैक्ट्री मे प्राइवेट काम करते है एवं पुत्री की शादी हो चुकी है।

डायरिया से एक महिला की मौत,चार भर्ती।

राजगढ़।
मड़िहान थाना क्षेत्र के धनसिरिया गांव में डायरिया के प्रकोप से एक महिला की मौत हो गई। वही डायरिया से पीड़ित चार लड़कियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
बरसात का मौसम होने के कारण गांव में सड़ रही गंदगी व प्रदूषित पानी पीने से संक्रामक रोग पांव पसार रहे हैं। धनसिरिया गांव में शनिवार की शाम फातिमा बेगम पत्नी जब्बार अली कि डायरिया से मौत हो गई।वही रोजी 18 वर्ष,तमन्ना 10 वर्ष,सकीना 16 वर्ष पुत्री जब्बार अली व शबनम अंसारी 16 वर्ष पुत्री गुलजार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले चावल खाने से सभी के पेट मे दर्द हो गया और उल्टी दस्त होने लगी।जिससे शनिवार को फातिमा बेगम की हालत काफी बिगड़ गई और अस्पताल पहुचने से पहले ही घर पर मौत हो गयी।वही उपरोक्त चार लडकियो को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती किया गया।जिसमें दो हालत गम्भीर है।

ट्रांसफार्मर का तार जोड़ने पर घर में लाखो का सामान जला

सक्तेशगढ़।

चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के गोबरदहा गांव में ट्रांसफार्मर से हाई वोल्टेज का करेंट आ जाने से लाखो का सामान जला।
जानकारी के अनुसार लालबहादुर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भा ज पा के आवास गोबरदहा गांव में परिवार रहते हैं जहा घर के अंदर हाई वोल्टेज का करेंट आ जाने से लाखो का सामान कूलर, पंखा, फ्रिज इत्यादि जलकर भस्म हो गया ।
इतना ही संयोग रहा कि जलने लगा तब तक परिवार जन घर से बाहर भाग खड़े हुए ।
बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते ऐसी कई बार बड़ा हादसा होने से टल गया ।

 

दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी

 चील्ह। थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में बीती रात दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी। जानकारी के अनुसार पुलिस पिकेट से 100 मीटर दूरी मझगवां गांव निवासी ओम प्रकाश सोनकर शुक्रवार की शाम 8:00 बजे अपनी बाइक आरटीआर दरवाजे पर खड़ी करके घर में सोए थे कि रात में किसी समय अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया सुबह उठकर देखे तो बाइक नहीं थी आसपास काफी खोज बिन किए कहीं कुछ पता नहीं चला भुक्तभोगी ओम प्रकाश सोनकर ने चील्ह थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

ट्रैक्टर के धक्के से बालक का पैर टूटा

पटेहरा।

मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा कला में दिपनगर पटेहरा संपर्क मार्ग पर धरमपाल के घर के पास शनिवार रात लगभग 8 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक का पैर टूटा हालत गंभीर ।
गाँव निवासी नन्हकू का 13 वर्षीय पुत्र विवेक दिपनगर से पटेहरा घर लौट रहा था धरमपाल के घर के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक का पैर टूट गया । सूचना पर पहुंचे परिजन अपने निजी साधन से इलाज हेतु पटेहरा पीएचसी ले गए जहां से डॉ महेंद्र चौधरी ने प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देखते हुए मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिये ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!