अभिव्यक्ति

साढ़े चार वर्ष में सरकार द्वारा किया गया प्रदेश का चहुँमुखी विकास – दारा सिंह चैहान

0 मां विन्ध्यवासिनी कारीडोर एवं रोप-वे विन्ध्य पयर्टन के क्षेत्र में स्वणिर्म अध्याय – प्रभारी मंत्री
0 वन, पयार्वरण एवं जन्तु-उद्यान मंत्री ने प्रेस वातार् कर गिनाई सरकार की  उपलब्धियाॅ
0 ईको टूरिज्म के दृष्टिगत मण्डल के वन क्षेत्र एवं फाल/झरनों के सरंक्षण पर दिया बल
0 प्रदेश सरकार के साढ़े चार वषर् के सुशासन एवं उपलब्धियांे पर भरोसा जताने के लिये किया जनता का आभार
0 बिना भेदभाव, योग्यता के आधार पर आरक्षण के नियमो का पालन करते हुये साढ़े चार लाख युवाओ को दी गयी नौकरी
मीरजापुर।  
उत्तर प्रदेश सरकार की साढे़ चार वषर् पूरे होने पर वतर्मान सरकार के साढ़ेे चार वषर् पूणर् होने पर जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों व नीतियों विषयक फोल्डर एवं पत्रिका का विमोचन व पत्रकार वार्ता करते हुये लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं मीरजापुर में मंत्री वन, पयार्वरण एवं जन्तु-उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश व जनपद के  प्रभारी मंत्री दारा सिंह चैहान जी ने प्रदेश वासियो एवं पत्रकार बन्धुओ का हृदय से बधाई देते हुये उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि विगत साढ़े चार वषोर् में प्रदेश सरकार द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियो में पूरे देश को दुनिया में प्रदेश के प्रति नजरिये को बदला हैं। जनता ने अबोध पूवर् धैयर्ता का परिचय देकर सरकार का सकारात्मकता पहल में पूरा ध्यान दिया हैं। कोरोना काल खण्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मागर्दशर्न में प्रदेश सरकार के पूरे प्राशसनिक तंत्र, प्रत्येक स्वास्थकमीर् व कोरोना योद्धाओ की अथक मेहनत के साथ जनता के सहयोग से आज कोरोना प्रबन्धन का माँडल देश दुनिया में सराहा जा रहा हैं। प्रदेश में पारदशीर् भतीर् की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया बिना भेदभाव, योग्यता के आधार पर आरक्षण के नियमो का पालन करते हुये साढ़े चार लाख युवाओ को नौकरी दी गयी। गाँव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओ को शासन की योजना का लाभ देना उनके मन में शासन प्रशासन के प्रति विश्वास जाग्रत करना और उन्हें योजनाओ से जोड़कर प्रदेश को सवार्ंगीण विकास के पथ पर अग्रसर करना ही नये उत्तर प्रदेश की पहचान है डी0बी0टी0 के माध्यम से विगत साढ़े चार वषोर् में उत्तर प्रदेश सरकार ने पाँच लाख करोड़ से अधिक की धनराशि प्रदेश के नौजवानो, गरीबो, महिलाओ व किसानो को दी हैं। देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान स्वच्छ भारत मिशन के अन्तगर्त शौचालय निमार्ण, सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन, गन्ना, गेहूँ, आलू, हरी मटर, आम, आँवला, दूध उत्पादन में अव्वल रहा। हर घर नल, पहुँच रहा शुद्ध पेयजल हेतु तीस हजार ग्राम पंचायतो में शुद्ध पेयजल की योजना क्रियान्वित 2.97 लाख से अधिक निशुल्क बोरिंग, दो हजार नवीन राजकीय नलकूपो का निमार्ण, साढ़े चार वषर् का कायर्काल आबादी में सबसे बड़े राज्य, उत्तर प्रदेश के लिये सुरक्षा व सुशासन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूणर् हैं।
        मंत्री श्री चैहान ने कहा कि रूपये 128 करोड़ की लागत से विन्ध्यकारीडोर परियोजना का शुभारम्भ एवं रू0 16.04 करोड़ की लागत से अष्टभुजा एवं काली खोह में रोप-वे के संचालन ने विन्ध्य क्षेत्र के अध्यात्मिक एवं प्राकृतिक पयर्टन में असीम सम्भावनायें भरे द्वार खोल दिये हैं। 232 करोड़ की लागत से निमिर्त राजकीय मेडिकल कालेज ने जहाँ एक तरफ मेडिकल छात्रो को उनके भविष्य निमार्ण के लिये एक सुनहरा अवसर स्थापित किया तो वही कोविड-19 टीकाकरण के 12 लाख से अधिक टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना में 02 लाख 60 हजार गोल्डेन काडर् बनाने, एवं तीन आक्सीजन गैस प्लांट की सुविधाओ ने स्वास्थ सुविधिओ को बेहतर बनाया। जनपद में ड्रैगन फू्रट की नयी खेती में किसानो के एक एकड़ की खेती से प्रतिवषर् लगभग 05 लाख की आय 30 सालो तक अजिर्त करने की नवीन सम्भावनाओ को रूपायित किया हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 532.83 करोड़ की धनराशि 03 लाख 44 हजार से अधिक किसानो के खाते में अन्तरित करते हुये न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना में रूपये 1226 करोड़ धनराशि से 06 लाख 67 हजार 174 मीट्रिक टन धान एवं गेहूँ का क्रय कर एक रिकाडर् कायम किया गया। पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना में मीरजापुर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये 399.38 करोड़ तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तगर्त 32.32 करोड़ द्वारा कुल 49 हजार 7 सौ 88 आवासो के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समपिर्त हैं। अमृत एवं स्माटर् सिटी योजनान्तगर्त नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा पुनर्गठन पेयजल योजना 193 करोड़ की लागत से दो फेज में स्वीकृत हैं तो वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सभी नगर निकायो में रूपये 314 करोड़ 26 लाख की लागत से कुल 33913 आवास पूणर् कर आधारभूत सुविधाओ पर बल दिया। जनपद के मड़िहान रेन्ज के अन्तगर्त सामान्य सुविधा केन्द्र समीप बांस बजार का निमार्ण, जिसमें काॅमन फैसिलिटी सेंटर में स्थापित मशीनो की मद्द विभिन्न बांस उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध हैं।
        मंत्री वन, पयार्वरण एवं जन्तु-उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश व जनपद के प्रभारी मंत्री दुधवा नेशनल पाकर् के प्राकृतिक सुरम्यता एवं जैव विधितता का जिक्र करते हुये मीरजापुर के मड़िहान, पटेहरा व हलिया क्षेत्र के वन क्षेत्र में पाये जाने काले हिरन के संरक्षण के साथ ही प्रदेश के पयार्वरण एवं ईको टूरिज्म को बढ़ाने पर बल दिया। सोनभद्र के विश्व प्रसिद्ध सलखन जीवाश्म पाकर् सहित मीरजापुर के प्राकृतिक एवं नैसिर्गक झरनों- विण्ढम फाल, कुसेरा फाल, टाण्डा फाल, लखनिया दरी, सिद्धनाथ सहित अन्य फाल व झरनों को विकसित करने के निदेर्श दिया ताकि पयर्टन की दृष्टि से जनपद को नयी पहचान मिल सकेें। मीरजापुर में आने वाले पयर्टको व वी0आई0पी0 के रूकने के लिये सकिर्ट हाउस बनाने का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी से मांगा।
        प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पाटी बृज भूषण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा  शुचिस्मिता मौर्य, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, विधायक चुनार अनुराग सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, सांसद, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के प्रतिनिधि के उदय पटेल, सदस्य राज्यसभा अरूण सिंह के प्रतिनिधि धन्नजय पाण्डेय के अलावा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य वन संरक्षक विन्ध्य परिवृत्त, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर आयुक्त प्रशासन सुरेन्द्र कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी के अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष भाजपा विंध्य भूषण डाॅ० जगदीश सिंह पटेल के अलावा अन्य सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!