मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल के फार्मेसी, बीएएमएस एवं नर्सिंग शिक्षण संस्थानों द्वारा विश्व अल्ज़ाइमर्स दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री के निर्देशन एवं आयुर्वेद के प्रधानाचार्य प्रो यशवंत चौहान एवं नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएस गोपी के कुशल संयोजन मे‘डिमेन्शिया को जानें, अल्ज़ाइमर्स को जाने’इस वर्ष की थीम के बारे मे जानकारी दी गई।
फार्मेसी के सहायक प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने अल्ज़ाइमर्स रोग के बारे में बताया कि यदि कोई कमजोर याददाश्त, सामान्य काम-काज करने मे कमी, बोलने, निर्णय लेने या मानसिक कार्यों मे कठिनाई, वस्तुओं को यत्र तत्र रख कर भूलने, व्यक्तित्व अथवा स्वभाव मे बदलाव अथवा निष्क्रियता का अनुभव कर रहा है तो ये लक्षण मस्तिष्क संबन्धित अल्ज़ाइमर्स रोग के हो सकते हैं
बताया कि इसका समय रहते निदान एवं उपचार अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि रोग के बढ़ने पर मरीज को गंभीर दुष्परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।