० नगर में बेहतर साफ-सफाई कराने के लिये ईओ नगर पालिका को दिया निर्देश
मीरजापुर।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को प्रातः काल नगर पालिका परिषद मीरजापुर के चार वाडोर् क्रमशः गोसाई तालाब, घण्टाघर, बसनही बाजार व इमामगंज में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ओम प्रकाश के साथ भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था एवं सफाई कमिर्योर् के उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया।
गोसाई तालाब वार्ड में रोस्टर के अनुसार तैनात 13 कमर्चारियो में से 02 घण्टाघर वाडर्, 14 तैनात कमर्चारियो में से 02 बसनही बाजार वाडर्, 23 कमर्चारियो के सापेक्ष 03 तथा इमामगंज वाडर् 18 तैनात कमर्चारियो के सापेक्ष 01 कुल आठ कमर्चारी अनुपस्थित पाये गये। अपर जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कमर्चारियो से 03 दिसव के अन्दर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निदेर्श अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को दिया।
निरीक्षण के दौरान कोतवाली शहर के बगल वाली गली में मलबे का ढेर पाया गया। इसी प्रकार पेट्रोल पम्प तिराहा से कलेक्ट्रेट की तरफ जाने वाली सड़क के दाहिने तरफ नालियो के निकाला हुआ मलबा पड़ा था जो कई दिनो से हटाया नही गया हैं। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कायार्लय से कलेक्ट्रेट तक बांयी तरफ नालियो की सफाई न होना पाया गया।
जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निदेर्शित किया कि नगर के सभी नालियो की सफाई सुनिश्चित करायी जाये तथा नालियो से निकाले गये मलबे को तत्काल उसी दिन हटवाना सुनिश्चित करायें। उन्होने यह भी कहा कि कहीं भी मलबा इकट्ठा न होने पाये तथा नगर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुये सफाई कमिर्यो की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराया जायें।