मिर्जापुर।
आगामी विधानसभा सामान्य निवार्चन 2022 हेतु निवार्चक नामावली, मतदाता फोटो पहचान पत्र, ई0वी0एम0 एवं प्रशिक्षण से सम्बन्धित विषयो के बारे में मुख्य निवार्चन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कांफेंसिंग एन0आई0सी0 मीरजापुर में उप जिला निवार्चन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज, चुनार, मड़िहान एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
वीडियो कांफे्रंसिंग के एजेण्डा बिन्दुओ में सभी बी0एल0ओ0 द्वारा गरूण एप एवं वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने, पासवडर् पालिसी, निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो द्वारा अन्य प्रोसेस फामर् की कायर्वाही प्रतिदिन निस्तारण करने, सबसे कम जेंडर रेशियो की बूथवार प्रगति समीक्षा हुये प्रगति लाने, डी0एस0सी0/लाजिकल ईरर की प्रगति रिपोटर्, मतदाता पहचान पत्रो का वितरण, स्पीड पोस्ट के माध्यम से मतदाताओ के पते पर प्रेषित करना, समस्त विधानसभाओ में हाउस टू हाउस वेरीफिकेशन/दिव्यांग मतदाताओ की टैगिंग, 80 वषर् से अधिक आयु के मतदाताओ के वेरीफिकेशन/मृत्यु/शिफ्टेड् मतदाताओ के सम्बन्ध में सभी सहायक निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियेा को निदेर्शित करना के संबंध में रहा।
इसी क्रम में जनपद में एन0जी0आर0एस0 की अद्यतन स्थिति, मतदेय स्थल का सत्यापन, गरूण एप एवं वोटर हेल्पलाइन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान करना, ई0वी0एम0 के एफ0एल0सी0 कायर् का संचालन, स्वीप गतिविधियो की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप के द्वारा जा रही है। कोविड-19 हेतु आयोग द्वारा एस0ओ0पी0 का पालन किया जा रहा हैं।