० सेनेटरी नैपकिन वितरित किये और “पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ “ अभियान शुरु किया
मिर्जापुर।
इनरव्हील क्लब विंध्या का पहला प्रोजेक्ट एक गांव में संपन्न हुआ, जिसमें वहां की निर्धन कन्याओं को एच वर्टिकल “ एच “ हेल्थ एंड हाइजीन के अंतर्गत स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी गई। इसके अंतर्गत उन्हें सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया गया तथा हाइजीन से संबंधित सभी जानकारियां दी गई।
इसके अलावा इस क्लब के माध्यम से वर्टिकल “ ई “ के अंतर्गत “ पृथ्वी को बचाना है “ प्रोजेक्ट में “पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ “ अभियान चलाया गया। इस क्लब के सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया और यह कार्यक्रम डैफोडिल पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब के प्रांगण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब की अध्यक्षा सुश्री वैष्णवी केशरवानी तथा क्लब की सचिव शशि बाला के साथ सभी सदस्य नीरू चौरसिया, स्नेह लता द्विवेदी, नम्रता श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, मिठू बनर्जी, नेहा मौर्य, प्रतिमा, नफीस, सरिता दुबे, रचना गुप्ता ने पूरा योगदान दिया।