एजुकेशन

भगेसर प्राथमिक स्कूल में केक काटकर धूमधाम से मना मीना का जन्म

मिर्जापुर।
शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय भगेसर, विकास खंड – पहाड़ी में मीना दिवस के अवसर पर मीना के जन्मदिन मीना मंच की पावर एंजेल अंशिका तिवारी कक्षा 5 और अध्यक्ष संध्या कक्षा 4 ने केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुगम करता रूपा द्विवेदी ने बालिकाओं के को पुरस्कृत किया।
     इस दौरान प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने बालिकाओं के शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन जीने का एक अनिवार्य हिस्सा है चाहे वह लड़का हो या लड़की। महिला हमारे देश की आबादी का लगभग आधा हिस्सा है।
उन्हें देश के विकास में योगदान करने के समान अवसर की आवश्यकता होती है। इस दौरान मीना मंच की सदस्य श्रेया दुबे कक्षा 3, आरुषि तिवारी कक्षा 3, अनारा कक्षा 4 और सहायक अध्यापक अंशुमान दिवेदी, स्वरूप कुमारी ,अशोक कुमार ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में प्रधानाध्यापक रविकांत ने किये उत्कृष्ट प्रदर्शन
मिर्जापुर‌।
चतुर्थ राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता वर्ष 2020 में मिर्जापुर जनपद से रविकांत द्विवेदी प्रधानाध्यापक  प्राथमिक विद्यालय भगेसर का चयन राज्य स्तर पर किया गया है।  इस उपलब्धि पर जनपद के शिक्षकों ने बधाई दी है।
    संयुक्त निदेशक एस एस ए अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रदेश के 47 शिक्षकों की सूची जारी कर बताया है कि जनपद स्तर से चयनित तमाम प्रतिभागियों से राज्य स्तरीय आईटीसी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन  10 से 14 जुलाई 2021 के मध्य कोवीड के कारण सोशल डिसटेंसिंग का ख्याल रखते हुए आनलाइन मोड़ में गूगल मीट ऐप के माध्यम से कराया गया। जिसमें यूपी के विभिन्न जनपदों से कुल 47 लोग उत्कृष्ट प्रदर्शन किये।  बताया है कि सभी प्रतिभागियों को शीघ्र ही प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!