मिर्जापुर

आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अप्रेंटिसशिप इच्छुक, अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन

04 अक्टूबर को आई0टी0आई0 मीरजापुर में लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला

मीरजापुर। 

जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में हुई। बैठक मैं समिति के सदस्य सचिव प्रधानाचायर् आईटीआई पीके शाक्यवार ने अवगत कराया कि जनपद में विभिन्न आदि स्थानों में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कराए जाने हेतु भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप पोटर्ल पर अधिष्ठानों का पंजीकरण कराया जाना है।

जनपद में अब तक 109 अधिष्ठान पंजीकृत हैं जबकि अभ्यथीर् 11200 पंजीकृत हैं पंजीकृत अभ्यर्थियों को विभिन्न स्थानों में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए चयन करने हेतु दिनांक 4 अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाना है जो राजकीय आईटीआई मिजार्पुर में लगाया जाएगा इसमें जनपद की औद्योगिक इकाइयों को बुलाया जाएगा तथा पंजीकृत अभ्यर्थियों को कॉलिंग करके सूचित किया जा रहा है।

उन्हें 4 तारीख को मेला में शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है ऐसे अभ्यथीर् जो आईटीआई उत्तीणर् कर चुके हैं और वह अप्रेंटिसशिप करने के इच्छुक हैं वह अपना पंजीकरण अप्रेंटिसशिप पोटर्ल पर कर सकते हैं तथा अपने चयन हेतु प्रस्तावित मेला दिनांक 4 अक्टूबर को राजकीय आईटीआई मिजार्पुर के प्रांगण में सुबह 10ः00 बजे तक पहुंच कर प्रतिभाग कर ले चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित अधिष्ठान में 1 वषर् के लिए प्रशिक्षण के लिए रखा जाएगा इसका अनुबंध अभ्यथीर् अधिष्ठान एवं पिं्रसिपल आईटीआई जो जनपद अप्रेंटिसशिप एडवाइजर भी होते हैं के मध्य पोटर्ल के माध्यम से किया जाएगा तथा उन चयनित अभ्यर्थियों को अधिष्ठान की तरफ से रू0 7700/- प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा अनुबंध की शतोर्ं को तोड़ने पर अभ्यथीर् का निबंध अप्रेंटिसशिप एडवाइजर की सहमति से निरस्त किया जा सकता है।

ऐसे अधिष्ठान जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है उन्हें अप्रेंटिसशिप पोटर्ल पर पंजीकरण कराने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा निदेर्शित किया गया है ताकि जनपद का अप्रेंटिसशिप योजना का लक्ष्य पूरा किया जा सके ऐसे अधिष्ठान जो इसमें रुचि नहीं लेंगे उनके विरुद्ध अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत कायर्वाही की जा सकती है। बैठक में मुख्य विकास अधिकरी श्री लक्ष्मी वीएस, उप श्रमायुक्त, लीड बैंक मैंनेजर, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग एवं नियार्त प्रोत्साहन, जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!