आगमन

इनरव्हील क्लब के मंडला अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा में जनसरोकार के आगामी एवं संपन्न कार्यों पर चर्चा

0 स्त्री शक्ति वर्टिकल के अंतर्गत एक होर्डिंग का किया उद्घाटन
मिर्जापुर।
शनिवार को सायं इनरव्हील क्लब मिर्जापुर में मंडला अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा का आयोजन खेतान भवन मुजफ्फरगंज में किया गया। डिस्ट्रिक्ट 312 की मंडला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना वाजपेई ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी देने हेतु दो विभिन्न मीटिंग की। एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग जोकि सुबह 11:00 बजे से तथा शाम को जनरल बॉडी मीटिंग संपन्न हुई।
   इस दौरान क्लब द्वारा मानव सेवा हेतु प्रोजेक्ट कार्य किए गए जिसमें सर्वप्रथम स्त्री शक्ति वर्टिकल के अंतर्गत एक होर्डिंग का उद्घाटन चेयरमैन अर्चना वाजपेई के द्वारा मुजफ्फरगंज में करवाया गया । इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य समाज को संदेश देना  की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटियां समाज के धरोहर है इसके बाद नार घाट स्थित गंगा घाट पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु दो चेंजिंग रूम की स्थापना जिसका उद्घाटन मंडला अध्यक्ष अर्चना जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
इसके उपरांत जिला अस्पताल में इनरव्हील क्लब मिर्जापुर द्वारा खाने के पैकेट वितरित किए गए तथा नशा मुक्ति से संबंधित एक होर्डिंग का उद्घाटन करवाया गया तत्पश्चात सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के लिए शेड्स की व्यवस्था इनरव्हील क्लब मिर्जापुर द्वारा की गई। यह सभी कार्य मानव सेवार्थ में किया गया।
    इसके अलावा खेतान भवन में जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान भी बहुत से प्रोजेक्ट ले गए, जिसमें दो सिलाई मशीन जरूरतमंद कन्याओं को दी गई। 330 विंध्याचल परिसर में दान करी गई वृद्ध आश्रम महिलाओं को सिलाई हेतु और वाटर बॉक्स तथा नवरात्रि के अवसर पर ढोलक मंजीरा और पूजा सामग्री दी गई इसके अतिरिक्त करोना वॉरियर्स के रूप में के तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा क्लब के वरिष्ठ सदस्यायें कमला खंडेलवाल, स्नेहलता  अग्रवाल जी तथा सत्या शर्मा जी को सम्मानित किया गया।
यह सभी प्रोजेक्ट्स क्लब अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह जी के अथक प्रयासों के द्वारा पूर्ण हुए इस अवसर पर क्लब सचिव श्रीमती पूजा अग्रवाल ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया इसके अतिरिक्त क्लब के अन्य सदस्य भी सभी प्रोजेक्ट में बढ़-चढ़कर शामिल रहे जिसमें रिया रैदानी, आरती खंडेलवाल रंजना जायसवाल अंशु अग्रवाल प्रियंका  सरिता अग्रवाल परमजीत कौर अलका सिंघानिया दिव्या गुप्ता रितु अग्रवाल निहारिका सेठ अंशु शर्मा सोनल अग्रवाल वंदिता अग्रवाल सलोनी अग्रवाल शालिनी बरनवाल अभिलाषा बरनवाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अंजू गोयनका के द्वारा किया गया इनरव्हील क्लब मिर्जापुर मैं उनकी मंडला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना वाजपेई जी की आधिकारिक यात्रा बहुत ही सफल रही अर्चना जी ने क्लब के सभी कार्यक्रमों के लिए यदि प्रशंसा की एवं आगे के कार्यक्रमों के लिए मार्गदर्शन भी किया ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!