मिर्जापुर

थाना समाधान दिवस: फरियादियों की सुनी गयी समस्याएं, निस्तारण हेतु दिया गया निर्देश

मीरजापुर।

शासन के निदेर्शानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र द्वारा अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल के साथ थाना जिगना पर, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से थाना चुनार पर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पड़री पर आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी गई तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निदेर्शित किया गया ।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना को0 शहर पर क्षेत्राधिकारी नगर व सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह द्वारा, थाना को0 कटरा पर अपर जिलाधिकारी द्वारा, थाना चील्ह पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा, थाना कछवां पर तहसीलदार द्वारा, थाना लालगंज पर तहसीलदार द्वारा, थाना हलिया पर उपजिलाधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा, थाना अदलहाट पर उपजिलाधिकारी चुनार द्वारा, थाना मड़िहान पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व उप जिलाधिकारी मड़िहान द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण के साथ थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण भी कराया गया ।

थाना समाधान दिवस पर जनपद के सभी थानों पर कुल-122 प्राथर्ना प्राप्त हुए जिसमें से 22 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया, जबकि राजस्व से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्राथर्ना पत्र क्रमशः थाना को0शहर पर 03 प्राथर्ना पत्र प्राप्त, थाना को0कटरा पर 19 प्राथर्ना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 07 प्राथर्ना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 03 प्राथर्ना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चील्ह पर 07 प्राथर्ना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना कछवां पर 05 प्राथर्ना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना प़ड़री पर 13 प्राथर्ना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना लालगंज पर 06 प्राथर्ना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना हलिया पर 24 प्राथर्ना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जिगना पर 15 प्राथर्ना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चुनार पर 04 प्राथर्ना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 05 प्राथर्ना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 04 प्राथर्ना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 02 प्राथर्ना पत्र प्राप्त, थाना मड़िहान पर 05 प्राथर्ना पत्र प्राप्त तथा शेष प्राथर्ना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को रवाना किया गया है ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!