अन्याय के खिलाफ

सांसद संगम लाल गुप्ता पर हमले के विरोध में साहू समाज ने फुंका प्रमोद तिवारी का पुतला

मिर्जापुर। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के लोगों द्वारा सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ जो शनिवार को मारपीट की निंदनीय घटना के विरोध में मिर्जापुर में प्रमोद तिवारी का पुतला तहसील चौराहे पर फूंका गया। साहू समाज एवन युवा भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के साथ ही उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के सैकड़ों लोगो ने घोर निंदा की है।
    मांग किया है कि अपराधियों के ऊपर तुरंत गुंडा एक्ट, रासुका के अंतर्गत करवाई करने के लिए मुख्यमंत्री से मांग कीया गया।  सांसद के साथ जिस प्रकार की घटना घटित हुई उससे पूरा देश में कानून के प्रति लोगों का विश्वास कम हो जाएगा। देश में सबसे बड़े पार्लियामेंट संसद सदस्य के ऊपर जब गुंडों का हमला हो सकता है, तो कोई भी समाज सुरक्षित नहीं है, इस लिहाज से तुरंत अभिलंब इस मैटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने की कृपा करें।
पुतला फूंकने वालों में रवि गुप्ता, अनूप गुप्ता, संजय गुप्ता, अभिषेक साहू, अभिषेक अग्रहरि, शुभम साहू, राजन गुप्ता, अभिलाष श्रीवास्तव, आशुतोष केसरवानी, कमलेश मौर्य, शुभम साहू, किशन चौरसिया उदय गुप्ता, किशन माली, गोपाल यादव, प्रिंस साहू, अमन जायसवाल, उज्ज्वल, सूरज सेठ, रवि साहू, राजमहेश्वरी, सौरभ मोदनवाल, संदीप गुप्ता आदि रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!