0 पाल समाज को सम्मान सपा ने दियाः जानकी पाल
मीरजापुर।
पाल, बघेल व धनगर समाज को एकजुट करने के लिए सपा की जनसंदेश यात्रा का पाल बहुल गांव दुहौवा, महुआरी में जनचैपाल लगाई गई। इस मौके पर समाज के लेागो ने एकजुट होकर अपनी अलग पहचान बनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जानकी पाल ने कहा कि मिशन 2022 की तैयारी में जुटी सपा ने अलग-अलग जातियों को लामबंद करने के उद्देश्य से जन जागरण यात्रा शुरू की है। पाल बघेल धनगर समाज को एकजुट करने के लिए जितना सम्मान पाल समाज को सपा ने दिया है, उतना किसी दल ने नहीं दिया।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव श्यामलाल पाल ने कहा कि 2022 में एकजुट होकर सपा की सरकार बनवाने में सहयोग करें।
उन्होंने कहाकि अगर 2022 में सपा सरकार बनने पर सभी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी साथ ही बेरोजगारी भत्ता भी पंद्रह सौ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सच बोलने वालो पर कार्रवाई हो रही है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि दलित और पिछड़े एकजुट हो गये है अब भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है। जनता 2022 में सपा की सरकार बनाकर ही दम लेगी।
पाल, धनगर, बघेल जनसंदेश यात्रा का गैपुरा, जिगना, अमरावती चैराहा, दुहौवा में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
दुहौवा और महुआरी में हुई जनचैपाल में गिरधारी पाल, जीतबहादुर पाल, संतकुमार पाल, बृजलाल पाल, मनीष पाल, काशीनाथ पाल, सुषमा पाल, मुन्नी यादव, आशीष यादव, रोहित शुक्ला, जवाहर मौर्या, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रामगोपाल बिन्द, अभय यादव, संजय यादव, सुनील पाण्डेय, अनिल यादव, श्याम मोहन यादव, जितेन्द्र यादव, रंजीत यादव, अतीक खां, रवि यादव, बब्बूलाल यादव, अनिल यादव, रामजी यादव, नागेन्द्र तिवारी, अरशद अली, अशोक मिश्रा, मनीष यादव, रमेश गोड़ आदि मौजूद रहे।