० स्वाधीनता संग्राम में मीरजापुर के योगदान विषयक संगोष्ठी में जुटेंगे विद्वतजन
मीरजापुर।
आजादी का अमृत महोत्सव के आवरण में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद एवं अखिल भारतीय इतिहास संकलंन योजना नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ’’ स्वबोध, स्वराज एवं प्रतिरोध का इतिहासः मीरजापुर जनपद के संदभर् में’’ विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन जी0डी0 बिनानी कालेज मीरजापुर में 29 सितम्बर 2021 का आयोजन किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय संगोष्ठी के अध्यक्ष प्रोफेसर सुमन जैन सदस्य भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत की गौरवशाली एवं प्रगतिशील इतिहास के आवरण में जन मानस में देश की आजादी के प्रति राष्ट्रभक्ति एवं देश सेवा का भाव जाग्रत करने व क्षेत्रीय इतिहास की धरोहरो को अवलोकित करने हेतु ऐसे संगोष्ठी का आयोजन पूरे भारत देश में किया जा रहा हैं। इसी क्रम में मीरजापुर ऐतिहासिक विरासत, परम्परा, स्थानीय स्वाधीनता संग्राम, वीर सेनानियों की अमर गाथाओं को रूपायित करने हेतु इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र स्वाधीनता संग्राम में मीरजापुर के योगदान पर प्रकाश डालेंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी में डा0 बालमुकुन्द पाण्डेय जी डा0 देवी शास्त्री, डा0 कृष्ण कुमार चैरसिया, डा0 जितेन्द्र कुमार सिंह ’संजय’, डा0 अनुराधा सिंह, डा0 अशोक कुमार सिंह आदि विद्वतजनों के साथ देश भर के शोद्याथीर् शोध पत्र का वाचन करेंगें। जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी द्वारा मीरजापुर के गौरवशाली इतिहास के विविध आयाम उदघटित होंगे।