0 आत्मदाह की दी चेतावनी
मिर्जापुर।
मड़िहान तहसील क्षेत्र के पड़रवा गांव निवासिनी महिलाओं ने जिलाधिकारी के विहन को रोकने के प्रयास में सड़क पर लेट गयी। चालक को दूसरे तरफ से घुमाकर जाना पड़ा। मामला बताया गया कि लघु कृषकों के खेत मे सड़क बना दिया गया, जबकि पक्की पैमाइस के लिए परिजन महीनों से दौड़ रहे हैं।
रामसजीवन, कैलाश, कमलेश व देवंती के नाम से पड़रवा गांव में जमीन है। पांच दशक पूर्व खेत में से कच्ची सड़क बनी थी। पक्की डामर होते समय काश्त की जमीन पर काम रोकने का प्रयास करते हुए सीमांकन के लिए तहसील में आवेदन किया था। तत्कालीन उपजिलाधिकारी रोशनी यादव ने लेखपाल की रिपोर्ट पर सड़क का निर्माण कार्य सीमांकन होने तक रोक दिया गया था।
उनके स्थांतरण के बाद दबंग ठेकेदार ने जबरजस्ती काम लगा दिया।
सोमवार को बुलवंती, शीला, उषा व रामसजीवन यादव के प्रार्थना पत्र संतोषजनक जबाब न मिलने पर बाहर डीएम के निकलने का इंतजार करने लगे। समाधान दिवस से जैसे ही जिलाधिकारी बाहन में बैठकर निकलने लगे पीड़ित परिवार सड़क पर लेट गया।काम न रुकने पर तेल छिड़ककर आग के हवाले करने के लिए जोर जोर चिल्लाने लगे। दरोगा सुरेश यादव के समझाने पर परिजन वापस गए।