एजुकेशन

राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अनगढ़रोड एवं राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धुन्धीकटरा हेतु इच्छुक छात्र/छात्रा करें आवेदन

मीरजापुर।

समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद मिजार्पुर में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अनगढ़रोड मिजार्पुर एवं राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धुन्धीकटरा मिजार्पुर में जनपद मुख्यालय स्तर पर संचालित दशमोत्तर की शैक्षिक संस्थाओं में शैक्षिक 2021-22 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, छात्र, छात्राओं को निवास हेतु निशुल्क प्रवेश प्रदान किया जाना है।

दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययन करने वाले उक्त श्रेणी के इच्छुक छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे छात्रावास में निवास हेतु प्रवेश पाने के लिए अपना निधार्रित आवेदन पत्र सभी औपचारिकताओं को पूणर् कराकर संस्थाध्यक्ष, प्रधानाचायर्, प्रचायर् की संस्तुति एवं अग्रसारण के साथ दिनांक 30 अक्टूबर 2021 तक राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धुन्धीकटरा मिजार्पुर में तथा राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अनगढ़रोड मिजार्पुर में अपना आवेदन पत्र पूणर् कर अनिवायर् रूप  से जमा कर दें.

ताकि छात्रावास में प्रवेश प्रदान किए जाने के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कारर्वाई सुनिश्चित की जा सके छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धुन्धीकटरा मिजार्पुर एवं राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अनगढ़रोड मीरजापुर में सुबह 10ः00 बजे सांय 05ः00 बजे के मध्य से प्राप्त कर सकते हैं एवं आवेदन पत्र पूणर् जमा कर सकते हैं.

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!